14 साल में बनी थी दिलीप कुमार और मधुबाला की ' मुगल- ए- आज़म', उस दौर की सबसे मंहगी फिल्म

Filmi Beat via Dailyhunt

दिलीप कुमार और मधुबाला अभिनीत फिल्म ' मुगल- ए- आजम' ने आज 61 साल पूरे कर लिये हैं। के आसिफ के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा इतिहास में एक खास स्थान रखती है।

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म
के आसिफ ने अपनी ज़िन्दगी में केवल दो फ़िल्में बनाईं ' फूल'( 1945) और ' मुग़ल- ए- आज़म' ( 1960)। उनकी पहली फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन दूसरी फिल्म ' मुग़ल- ए- आज़म' ने इतिहास बना दिया।

फिल्म की बजट इस फिल्म की लागत तक़रीबन 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। विदेश से हाथी, घोड़े मंगवाए।

ये थे ओरिजनल कास्ट इस फिल्म में पहले चंद्रबाबू, डी. के सप्रू और नरगिस को साइन किया गया। 1946 में फिल्म की शूटिंग बॉम्बे टाकीज स्टूडियो में शुरू हुई।

लोगों ने फिल्म को नकार दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी मौत की असली वजह मुगल- ए- आजम फिल्म के फ्लॉप होने का तनाव भी था।

बाद में फिल्म ने इतिहास रचा
मुगल- ए- आजम के मशहूर गाने ' प्यार किया तो डरना क्या' को फिल्माने में 10 लाख रुपये खर्च किये गए थे। ये उस दौर की वो रकम थी जिसमें एक पूरी फिल्म बन कर तैयार हो जाती थी। 105 गानों को रिजेक्ट करने के बाद नौशाद साहब ने ये गाना चुना था।

फिल्म की सफलता बाद में यह फिल्म पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं पाकिस्तान, इटली, जापान, अमेरिका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया में भी अलग- अलग भाषाओं में रिलीज हुई। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने कुछ सालों बाद ही करोड़ों रुपये कमा लिए थे।

पूरी कहानी देखें