कभी फटे जूतों में प्रैक्टिस करने जाती थी हॉकी स्टार नेहा, अब ओलंपिक में रच रही इतिहास
My Khel via Dailyhunt
भारतीय टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल देश भर की खिलाड़ियों के लिये एक प्रेरणा हैं। उनकी कहानी आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और मुश्किल चुनौतियों से भरी है।
फटे हुए जूतों में जाती थी अभ्यास करने नेहा गोयल का जन्म हरियाणा के सोनिपत में हुआ था। ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में नेहा को अभ्यास करने के लिये अक्सर फटे हुए जूतों में जाना पड़ता था।
बैंड, बाजा और डीजे के साथ इंतजार कर रहे हैं घरवाले। नेहा की मां सावित्री देवी ने कहा कि उनकी बेटी पर उन्हें गर्व है।
रिश्तेदारों को पागल लगती थी नेहा गोयल नेहा ने अपनी बहन की शादी तक नहीं अटैंड की क्योंकि उसे एक मैच खेलना था। हमारे ज्यादातर रिश्तेदारों को लगता था कि वो शायद पागल है क्योंकि वो सारा दिन सिर्फ हॉकी के बारे में ही सोचा करती थी और बात किया करती थी।
बचपन की कोच ने सुनाई पहली मुलाकात की कहानी गौरतलब है कि हरियाणा पिछले कुछ समय में देश के हॉकी खिलाड़ियों का गढ़ बनता जा रहा है। भारतीय महिला टीम के 16 खिलाड़ियों में से 9 हरियाणा के 4 शहरों शाहबाद, सौनीपत, सिरसा और हिसार से आते हैं।