शायद अब बदल जाये देश में हॉकी की हालत', ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने पर रोये रूपिंदर सिंह

My Khel via Dailyhunt

भारतीय टीम ने टोक्यो के ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गये ब्रॉन्ज मेडल मैच में बेहद रोमांचक तरीके से आखिरी पलों में 5 - 4 की बढ़त को कामयाब रखा। मैच के बाद भारतीय टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर खिलाड़ी रूपिंदर पाल सिंह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और रो पड़े।

देश के लिये जीत का अहसास है बेहद खास जीत को लेकर माईखेल से बात करते हुए उन्होंने कहा,' देश के लिये पदक हासिल करने का अहसास बहुत शानदार है, शायद जीवन का सबसे बेहतरीन अहसास' यह सिर्फ हमारे लिये बल्कि हमारे देश के लिये भी बड़ा पल है।

शायद अब भारत में हॉकी को लेकर बदले लोगों की राय गुरुवार को खेले गये ऐतिहासिक मैच में रूपिंदर सिंह ने जर्मनी के खिलाफ बेहद अहम समय पर पेनाल्टी स्ट्रोक में गोल हासिल किया था।

4 दशक बाद भारत को मिला पहला पदक 8 बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम को पिछले 4 दशक में कई सारे दर्दनाक सालों का इंतजार करना पड़ा है। भारत के लिये सिमरनजीत सिंह ने दो गोल ( 17वें, 34वें मिनट) हार्दिक सिंह, हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर पाल सिंह ने भी गोल किए।

पूरी कहानी देखें