टाटा मोटर्स की जुलाई बिक्री में 92% की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 30,185 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

Drive Spark via Dailyhunt

टाटा मोटर्स की बिक्री पिछले कुछ समय से बेहतर हो रही है जो कि जुलाई 2021 में भी जारी है। कंपनी ने जून 2021 में 43,704 यूनिट जुलाई 2020 में 27,024 यूनिट की बिक्री की गयी है, जुलाई के मुकाबले इनमें क्रमशः 19% 92% की बढ़त दर्ज की गयी है।

कमर्शियल वाहन सेगमेंट में घरेलू बाजार में 21,796 यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है जो कि जून 2021 में 19,594 यूनिट पिछले साल जुलाई में 12,012 यूनिट की बिक्री की गयी है, इसके मुकाबले 11% 81% की बढ़त दर्ज की गयी है।

वहीं एक्सपोर्ट की बात की जाए तो जुलाई में 2052 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। कुल बिक्री 23,848 यूनिट रही है, पिछले साल के मुकाबले इसमें 88% की गिरावट दर्ज की गयी है।

पैसेंजर वाहन सेगमेंट की बात करें तो यूनिट वाहनों की बिक्री की गयी है जो कि जून 2021 में 24,110 यूनिट पिछले साल जुलाई में 15,012 यूनिट की बिक्री की गयी है, इसके मुकाबले 25% 101% की बढ़त दर्ज की गयी है।

पिछले कुछ समय से टाटा मोटर्स भारत में बिक्री के लिहाज से तीसरे नंबर पर रही है। कंपनी लगातार अपने वाहनों को नये अपडेट कर रही है जिस वजह से बिक्री लगातार बेहतर हो रही है। कंपनी की नेक्सन, टियागो, अल्ट्रोज, हैरियर, सफारी जैसे मॉडल्स का शानदार प्रदर्शन जारी है।

टाटा मोटर्स के लिए अगली तिमाही और भी व्यस्त रहने वाली है, कंपनी कई मॉडल को एक नए अवतार में लाने वाली है तो कई नए मॉडल्स भी उतारने वाली है। साथ ही कंपनी मौजूदा मॉडल्स को सीएनजी अवतार में लाया जा रहा है।

टाटा मोटर्स के लिए पिछला साल अच्छा रहा है और यह इस साल भी अच्छा होता नजर रहा है। कंपनी नए मॉडल्स के साथ कैसी प्रदर्शन करती है यह देखना दिलचस्प होगा। सफारी जैसे नए मॉडल को तो ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

पूरी कहानी देखें