ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास- बॉलीवुड कलाकारों ने दी बधाई, ट्विटर पर छाया ' चक दे इंडिया'

Filmi Beat via Dailyhunt

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया को 1 - 0 से हराकर टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने टीम को बधाई देते हुए लिखा- " हमारा चक दे मोमेंट कभी अधिक वास्तविक नहीं लगा! हमारी लड़कियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1 - 0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया !! Go for it @imranirampal, your girls have our heart!

अभिनेत्री प्रीटी जिंटा ने लिखा- #HockeyIndia की महिलाओं और पुरुषों को ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई। हमारी महिला और पुरुष दोनों टीमों के लिए बहुत उत्साहित और बेहद गर्व भरा पल है।

मनोज बाजपेयी
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी महिला टीम को बधाई देते हुए जीत पर खुशी जताई है। कोई शक नहीं कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है।

विकी कौशल ने भी दी बधाई
विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डालते हुए बधाई दी है। बता दें कि सेमीफाइनल में भारत का सामना चार अगस्त को अर्जेंटीना से होगा।

ट्रेंड हो रही है चक दे इंडिया। फैंस फिल्म के क्लाईमैक्स और रियल मैच की तुलना करते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

कोच ' कबीर खान' भी ट्रेंड कर रहा है। भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच का नाम सोर्ड मारजेन हैं।

पूरी कहानी देखें