Tokyo Olympics : लड़कों के साथ खेलती थी सविता पूनिया, खुशी में झूमा पूरा परिवार

My Khel via Dailyhunt

भारत ने तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को 1 - 0 से हराकर मेडल जीतने की उम्मीद रखी। एकमात्र गोल 22वें मिनट में भारतीय ड्रैग फ्लिकर गुरजीत काैर ने पेनाल्टी कार्नर पर किया।

लड़कों के साथ खेलती थी सविता पूनिया सविता ऑस्ट्रेलिया के सामने एक दीवार बनकर खड़ी हो गईं थी। उन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा योगदान दिया।

खुशी में झूमा पूरा परिवार। बेटी के प्रदर्शन पर पिता महेंद्र ने कहा, '' पूरी टीम ने अच्छा खे दिखाया।

पहले फुल बैक खेलती थी सविता 2018 में हॉकी के लिए अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकीं सविता पुनिया टीम की उपकप् तान भी हैं। सविता ने कहा, रियो अतीत की बात हो गई थी और हमारा लक्ष्य टोक्यो से पदक जीतकर वापसी करना है।""

पूरी कहानी देखें