स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी को पिछले महीने देश में लॉन्च किया गया था। स्कोडा कुशाक की कीमत 10.50 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये ( एक्स- शोरूम, भारत) है।

Drive Spark via Dailyhunt

इंजन कंपनी जुलाई के मध्य से कुशाक 1.0- लीटर TSI की डिलीवरी शुरू कर चुकी है। स्कोडा कुशाक को 25,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है।

जुलाई में बिक्री बढ़ीकार निर्माता ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने जुलाई 2021 के महीने में 234 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की है। जुलाई 2021 में स्कोडा ने घरेलू बाजार में 3,080 यूनिट की बिक्री की जबकि जुलाई 2020 में केवल 922 कारों की बिक्री की गई थी।

वेरिएंट्सस्कोडा कुशाक को तीन ट्रिम - एम्बिएंट, एम्बिशन और स्टाइल में कुल 7 वैरिएंट में लाया गया है। यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध की गई है।

इसका 1.0- लीटर 3- सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, 1.5- लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

स्कोडा कुशाक में सामने स्कोडा का आइकोनिक फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप एलईडी टेल लाइट दिए गए है।

कंपनी 2021 में बेचेगी 30 हजार कारेंस्कोडा ऑटो के भारतीय डायरेक्टर ( सेल्स एंड मार्केटिंग) जैक होलिस ने कहा है कि इस साल कंपनी भारत में 30,000 कारों को बेचने का लक्ष्य रखा है। यही नहीं, कंपनी 2022 तक भारत में 60,000 कारों की बिक्री करेगी।

स्कोडा ने पिछले साल भारत में 10,000 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी ने इस साल कार बेचने के लक्ष्य में तिगुना इजाफा कर दिया है।

इसके अलावा, कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक नए मिड- साइज सेडान पर भी काम कर रही है। यह कार स्कोडा रैपिड से आकर में बड़ी होगी और कंपनी के नए डिजाइन प्लेटफॉर्म एमक्यूबी एओ आईएन (MQB-A 0- IN) पर आधारित होगी। यह कार इस साल के अंत तक पेश की जाएगी।

पूरी कहानी देखें