नीरज चोपड़ा के भाले ने चीर दिया फाइनल का टिकट, जानिए कब होगा अब मेडल के लिए मुकाबला

My Khel via Dailyhunt

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर की दूरी हासिल करते हुए अपने ग्रुप में में टॉप किया है। यह टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक ग्रुप में किसी एथलीट का पहले प्रयास में बेस्ट रिकॉर्ड साबित हुआ।

यह एथलेटिक्स में भारत के लिए इस ओलंपिक का दूसरा गौरवशाली क्षण है। इससे पहले भारत की कमलप्रीत कौर ने महिलाओं के डिस्कस थ्रो में डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था।

फाइनल मुकाबला- पुरुषों का भाला फेंक फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को होगा। नीरज चोपड़ा के लिए टोक्यो ओलंपिक की तैयारी बहुत आसान नहीं थी।

खत्म हो सकता है ट्रैक एंड फील्ड में भारत का सूखा- यूरोप में तैयारियों के दौरान चोपड़ा ने तीन कार्यक्रमों में भाग लिया - पुर्तगाल, स्वीडन और फिनलैंड में। ओलंपिक में अब तक भारत ने कुछ पदक जीत जीत पाया है लेकिन कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड में मेडल नहीं जीत पाया है।

पूरी कहानी देखें