Tata Tiago NRG: टाटा टियागो एनआरजी भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

Drive Spark via Dailyhunt

टाटा टियागो एनआरजी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 6.57 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। टाटा टियागो एनआरजी में कई अतिरिक्त बदलाव किये गये हैं जो इसे ख़ास बनाती है। टियागो एनआरजी को मैन्युअल ऑटोमेटिक, चार रंग विकल्प 1.2 लीटर इंजन के साथ लाया गया है।

टाटा टियागो एनआरजी में बीएस 6 अनुसरित 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी का पॉवर 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। इसमें मैन्युअल ( कीमत 6.57 लाख रुपये) एएमटी ( कीमत 7.09 लाख रुपये) गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

टाटा टियागो एनआरजी वैरिएंट कीमत: - पेट्रोल एमटी: 6.57 लाख रुपये - पेट्रोल एएमटी: 7.09 लाख रुपये टाटा टियागो एनआरजी रंग विकल्प: - फोरेस्टा ग्रीन - फायर रेड - स्नो वाइट - क्लाउडी ग्रे

टाटा टियागो एनआरजी डिजाईन: टियागो एनआरजी में कई बदलाव किये गये हैं, जो कि कार के चारों तरफ देखनें को मिल जाते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने ऑफ- रोड क्षमता को बेहतर करने के लिए सस्पेंसन को रिट्यून किया है। अन्य फीचर्स: - 15 इंच के अलॉय व्हील - 181 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस - रूफ रेल

टाटा टियागो एनआरजी सेफ्टी फीचर्स: टियागो एनआरजी ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है तथा इसे जीएनसीएपी में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस डुअल एयर बैग स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है।

अन्य फीचर्स: - कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल - डे नाईट आईआरवीएम - रियर पार्किंग कैमरा - सीट बेल्ट, प्रीटेंशनर के साथ

ड्राइवस्पार्क के विचार नई टाटा टियागो एनआरजी को कई बदलावों के साथ लाया गया है। इस हैचबैक का एनआरजी वैरिएंट का बाहरी लुक आकर्षक लगती है जो ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए काफी है। इसके साथ ही टियागो एनआरजी सिर्फ सीमित समय के लिए उपलब्ध होगी, ऐसे में यह और भी ख़ास हो जाती है।

पूरी कहानी देखें