11 की उम्र में टूटी थी शरीर की कई हड्डियां, 13 की उम्र में जीत लिया ओलंपिक मेडल

My Khel via Dailyhunt

13 साल की स्केटबोर्डर स्काई ब्राउन का महज 11 साल की उम्र में बुरा एक्सीडेंट हुआ था। ब्राउन, उस समय सिर्फ 11 साल की थी, जून 2020 में खोपड़ी में फ्रैक्चर, एक टूटे हुए हाथ और कलाई का सामना करना पड़ा।

जापान में जन्मी स्केटर का कहना है उसके हेलमेट ने उसकी जान बचाई है। ब्राउन ने स्वीकार किया कि एक समय था जब उसे नहीं पता था कि वह ओलंपिक में स्केटिंग करेगी।

ब्राउन अब 2024 के पेरिस ओलंपिक में और अधिक सफलता की उम्मीद कर रही हैं। ब्रिटेन की ओर में ओलंपिक मेडल वाली सबसे कम उम्र की लड़की-

स्केटबोर्डिंग युवा दर्शकों के बीच ओलंपिक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नए खेलों के तौर पर शामिल किया गया था। यहां तक की ब्राउन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष 67 वर्षीय थॉमस बाख को भी नहीं पहचानती थी।

पूरी कहानी देखें