ओलंपिक में भारतीय हाॅकी टीम सबसे आगे, जानिए कितने मेडल जीत चुकी है

My Khel via Dailyhunt

भारत ने ब्राॅन्ज मेडल मुकाबले में जर्मनी को 5 - 4 से हरा दिया। यह 41 साल बाद भारतीय हाॅकी टीम के खाते में कोई मेडल आया है।

ओलंपिक में भारतीय हाॅकी टीम है सबसे आगे भारत हाॅकी में सबसे ज्यादा मेडल लाने वाले देश है। भारत के नाम हाॅकी में अब कुल 12 मेडल हो चुके हैं।

जीत चुकी है 8 गोल्ड मेडल खास बात यह है कि 12 मेडल भारत तो 8 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही है। पहला गोल्ड 1928 के खेलों में आया था।

जबरदस्त खेल दिखाने में माहिर है भारत यही नहीं, हाॅकी टीम गोल के मामले में भी जबरदस्त खेल दिखाने में माहिर है। ओलंपिक इतिहास में गोल्ड मेडल के लिए हुए किसी मैच में भारत ने ही सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है।

पूरी कहानी देखें