बेल बॉटम vs फास्ट एंड फ्यूरियस 9: एक साल में तीसरी बार क्लैश को तैयार अक्षय कुमार की फिल्म
Filmi Beat via Dailyhunt
लगभग डेढ़ सालों से टलते टलते अब अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर बेल बॉटम का सामना चर्चित हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' से होने वाला है।
बेल बॉटम रिलीज डेट वहीं, अब बेल बॉटम की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है, जो है 19 अगस्त। रंजीत
तिवारी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक स्पाई- थ्रिलर है। अक्षय कुमार के साथ
फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन दिखने वाले हैं।
जबरदस्त होगा क्लैश आज के समय में भारत में हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ चुका है। खासकर
फास्ट एंड फ्यूरियस की फैन फॉलोइंग गजब की है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर यह क्लैश
काफी जबरदस्त होने वाला है।
चार भाषाओं में होगी रिलीज फास्ट एंड फ्यूरियस 9 भारत में चार भाषाओं में रिलीज होने वाली - अंग्रेजी,
हिंदी, तमिल और तेलुगु। जस्टिन लीन द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमेरिका, कनाडा,
चीन, रूस, कोरिया, हांगकांग और पश्चिम एशिया में पहले ही रिलीज हो चुकी है। और
जबरदस्त कमाई कर रही है।
सीमित स्क्रीन और 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी का प्रभाव दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर दिखने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर घमासान
अक्षय कुमार का स्टारडम बेल बॉटम के मामले में काम आएगा। बेल बॉटम भारत में लॉकडाउन के बाद थियेटर्स में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म होगी।