शर्टलेस हुए शाहरुख खान, SRK का सबसे हॉट फोटोशूट- डब्बू रतनानी की फोटोग्राफी
Filmi Beat via Dailyhunt
फैंस के पठान शाहरुख खान ने इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने वाला फोटोशूट करवाया है। जिसे बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने शेयर किया है।
फैंस ने दे दिया दिल शाहरुख खान के इस फोटोशूट को देख लड़कियां एक बार फिर दीवानी हो गईं। दिल वाले
इमोज से लेकर फायर वाले सिंबल तक, फैंस ने इस फोटोशूट पर शेयर किए।
पठान लुक शाहरुख खान इस फोटोशूट में लंबे बाल वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने
अपनी आने वाली फिल्म पठान के लिए ये हेयरस्टाइल रखा हुआ है।
शाहरुख खान का शर्टलेस फोटोशूट शाहरुख खान पहले भी कई बार शर्टलेस फोटोशूट करवाकर सुर्खियों में आ चुके हैं।
फिटनेस को लेकर एसआरके का जवाब नहीं है।
शाहरुख खान ने दिखाए 6 एब्स साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम के दौरान शाहरुख खान ने पहली बार सिक्स पैक
एब्स दिखाए थे। उनका ये लुक खूब इंटरनेट पर हैडलाइन्स में छाया रहा था।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।
पठान में एक बार फिर उनके अपोसिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसका निर्देशन वॉर
वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
शाहरुख खान की आखिरी फिल्म साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई थी, इसके बाद से वह किसी
फिल्म में नजर नहीं आए हैं। अब कोरोना की वजह से उनकी काम की स्पीड कम हो रखी
है। शाहरुख खान ने पठान स्क्रिप्ट को चुनने में लंबा समय लिया था। अब देखना ये
है कि पठान कितना कमाल दिखा पाती है।