42 साल की उम्र में 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस राखी बेचने पर मजबूर, लॉकडाउन में बुरा हाल !
Filmi Beat via Dailyhunt
वंदना विठलानी ने गोपी बहू की मामी की भूमिका में लोकप्रियता हासिल की । लेकिन अब कोरोना के कारण बीते एक साल से काम ना होने और पैसे की बचत ना होने के कारण अब वंदंना विठलानी राखी बेचने पर मजबूर हैं।
वंदना विठलानी की आर्थिक परेशानी एक वेबसाइट से बातचीत में सामने आई है। वंदना ने एक वेबसाइट से बातचीत में बोला है कि कोरोना के कारण कई लोगों ने अपना प्रोफेशन बदला है।
इंस्टाग्राम से बेचती हैं राखियां वंदना विठलानी। वंदना विठलानी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके पास काम नहीं है।
वंदना विठलानी ने बताया कि मैं शूटिंग के बीच में राखियां भी बना रही हूंं। वंदना विठलानी इस समय टीवी शो पंड्या स्टोर में काम कर रही हैं।
कोरोना में कलाकारों की हालत खराब। मंगल पांडे और अग्निपथ फिल्म के कलाकार राजेश करीर ने फेसबुक के जरिए वीडियो पोस्ट कर मदद मांग थी।
शगुफ्ता अली का भी हुआ बुरा हाल सोनू सूद ने भी राजेश करीर की मदद की। कई टीवी शो का लोकप्रिय चेहरा आशीष रॉय भी आर्थिक तंगी से परेशान थे।