सिंगर्स सोनू निगम और शान का नया लुक देखकर फैंस रह गए हैरान- देखते ही देखते फोटो वायरल
Filmi Beat via Dailyhunt
शान और सोनू निगम लंबे समय से दोस्त रहे हैं। एक समय पर दोनों फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स रहे थे।
शान शान का पूरा नाम शांतनु मुखर्जी है। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी में, बल्कि
बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी गाने गाए हैं। इसके साथ
ही वो 'सारेगामापा' जैसे म्यूजिक शोज के टेलीविजन होस्ट भी रहे हैं।
कम होते गए गाने एक समय पर टॉप सिंगर रहे शान ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।
सोनू निगम वहीं, सोनू निगम ने पिछले दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री पर पक्षपात का आरोप लगा
चुके हैं। उन्होंने तो म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज समेत बॉलीवुड पर लगातार निशाना
साधा है।
म्यूजिक इंडस्ट्री में सफर 19 साल की उम्र में प्लेबैक सिंगर बनने के लिए सोनू मुंबई चले आए। वह लगातार स्टेज शोज करते रहे।