बिकिनी में सुरभि चंदना ने शेयर किए सेक्सी फोटो वीडियो, रेत में पोज देती आईं नजर
Filmi Beat via Dailyhunt
TV एक्ट्रेस सुरभि चंदना मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। सुरभि चंदना ने बोल्ड बिकिनी फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींचा है।
मोनालिसा ओ ओ करती रह गईं भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुरभि चंदना की इन बोल्ड फोटोज को देख
जबरदस्त रिएक्शन दिया। उन्होंने फायर इमोजी के साथ लिखा ओ ओ फायर। मोनालिसा के
अलावा दिशा परमार और अदा खान समेत तमाम स्टार्स ने कमेंट्स कर सुरभि की तारीफ
की।
फैंस ने किया सुरभि चंदना के हॉट फोटोशूट को पसंद सुरभि चंदना के हॉट बोल्ड फोटोशूट को देख फैंस ने भी रिएक्शन दिया। किसी ने
दिल का तो किसी ने फायर का इमोजी शेयर किया।
तारक मेहता सीरियल से मिला सुरभि चंदना को मिला ब्रेक सुरभि चंदना ने अपने करियर की शुरुआत तारक मेहता का उल्टा चश्मा से किया। इस
सीरियल में कुछ समय के लिए उन्होंने काम किया।
कबूल है एक नन्द की खुशियों की चाबी..मेरी भाभी में भी सुरभि चंदना ने काम किया और फिर
जी टीवी के सुपरहिट सीरियल कबूल है में भी करीब सालभर वह नजर आईं।
विद्या बालन के साथ फिल्म में भी नजर आईं सुरभि चंदना विद्या बालन की फिल्म जग्गा जासूस में सुरभि चंदना ने काम किया है। वह इस
फिल्म में आमना खान के किरदार में दिखीं।
इश्कबाज से हुईं फेमस स्टारप्लस के सीरियल इश्कबाज से सुरभि चंदना को फेम मिला। घर घर में वह
पंखुड़ी नाम से फेमस हो गईं। ये हिट सीरियल रहा और काफी समय तक प्रसारित भी
हुआ।
संजीवनी संजीवनी सीरियल सुरभि चंदना के लिए संजीवनी साबित हुआ। हिट सीरियल में ये
शुमार हुआ।
View this post on InstagramA post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) View this post on InstagramA post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) source: filmibeat.com Dailyhunt