Tokyo Olympics : रवि दहिया ने दिलाया भारत को 'सिल्वर', टूटने से बच गया सुशील का रिकाॅर्ड
My Khel via Dailyhunt
रवि दहिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता। उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का माैका था, लेकिन फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
टूटने से बचा सुशील का रिकाॅर्ड यह भारत का टोक्यो ओलंपिक में दूसरा सिल्वर मेडल भी रहा है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर अपने नाम किया था।
रवि दहिया ने अपने पहले ओलंपिक में रूसी पहलवान जावुर से हार का सामना किया। जावुर ने यह मैच 7 - 4 से जीता लेकिन एक समय ऐसा भी लगा कि रवि बाजी मार गए।
ऐसा रवि का टोक्यो में सफर रवि ने प्री-क्वार्टर फाइनल में विपक्षी कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो टाइग्रेरोसको उरबानो को दूसरे ही राउंड में 13 - 2 से पटखनी देते हुए अपने पहले ओलंपिक की शुरूआत की थी। फिर सेमीफाइनल में रवि ने कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।