Vehicle Sales November 2021: नवंबर में कैसी रही वाहनों की बिक्री, जानें आंकड़ें
Drive Spark via Dailyhunt
नवंबर 2021 में वाहनों के बिक्री के आंकड़ें आ गये हैं, वाहनों के सभी सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गयी है हालांकि वाहनों के एक्सपोर्ट में बढ़त दर्ज की गयी है।
नवंबर महीने में पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 215,626 यूनिट, तिपहिया सेगमेंट में 22,471 यूनिट, दोपहिया सेगमेंट में 10,50,616 यूनिट की बिक्री की गयी है।कुल वाहनों की बिक्री 12,88,759 यूनिट पर रही है।
पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री बात करें तो नवंबर महीने में 215,626 यूनिट की बिक्री की गयी है जो कि पिछले साल के 264,898 यूनिट के मुकाबले कम रही है।
वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर महीने में 44,265 यूनिट बाहर भेजे गये हैं जो कि पिछले साल नवंबर के 38,300 यूनिट के मुकाबले कम है।
इसके साथ ही नवंबर में 266,552 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि नवंबर 2020 के 294,596 यूनिट के मुकाबले कम है।
चिप की कमी के चलते पैसेंजर वाहनों की बिक्री सबसे अधिक प्रभावित हुई है। इस सेगमेंट में पैसेंजर कार के 100,906 यूनिट, एसयूवी के 105,091 यूनिट व वैन्स के 9629 यूनिट घरेलू बाजार में बेचें गये हैं।
त्योहारी सीजन में लाये गये नए मॉडल्स का फायदा इस सेगमेंट को मिला है जिस वजह से बुकिंग बेहतर हुई है लेकिन दुनियाभर में चिप की कमी वजह से कंपनियां वाहन डिलीवर नहीं कर पा रही है।
तिपहिया वाहन की घरेलू बिक्री बात करें तो नवंबर महीने में 22,471 यूनिट की बिक्री की गयी है जो कि पिछले साल के 24,071 यूनिट के मुकाबले कम रही है।
वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर महीने में 42,431 यूनिट बाहर भेजे गये हैं जो कि पिछले साल नवंबर के 37,279 यूनिट के मुकाबले कम है।
इसके साथ ही नवंबर में 61,451 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि नवंबर 2020 के 65,460 यूनिट के मुकाबले कम है।
यह सेगमेंट कोविड की वजह से भारी प्रभावित हुआ था और बिक्री में 50 प्रतिशत की कमी आ गयी थी। इसको उबरने में लंबा समय लगा है लेकिन अब जहां बिजनेस सुचारू रूप से चल रहे हैं जिस वजह से बिक्री थोड़ी बेहतर हुई है।
हालांकि यह अभी भी कोविड के पहले के स्तर तक नहीं पहुंच पायी है लेकिन स्थिति बहुत हद तक बेहतर हो गयी है।
दोपहिया वाहन की घरेलू बिक्री बात करें तो नवंबर महीने में 10,50,616 यूनिट की बिक्री की गयी है जो कि पिछले साल के 16,00,379 यूनिट के मुकाबले कम रही है।
वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर महीने में 356,659 यूनिट बाहर भेजे गये हैं जो कि पिछले साल नवंबर के 325,736 यूनिट के मुकाबले अधिक है।
इसके साथ ही नवंबर में 13,67,701 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि नवंबर 2020 के 19,36,793 यूनिट के मुकाबले कम है।
क्वाड्रीसाइकिल वाहन की घरेलू बिक्री बात करें तो नवंबर महीने में 46 यूनिट की बिक्री की गयी है । वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर महीने में 294 यूनिट बाहर भेजे गये हैं जो कि पिछले साल नवंबर के 228 यूनिट के मुकाबले अधिक है।
इसके साथ ही नवंबर में 308 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि नवंबर 2020 के 330 यूनिट के मुकाबले कम है।
सभी सेगमेंट के वाहनों की घरेलू बिक्री बात करें तो नवंबर महीने में 12,88,759 यूनिट की बिक्री की गयी है जो कि पिछले साल के 18,89,348 यूनिट के मुकाबले कम रही है।
वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो नवंबर महीने में 443,649 यूनिट बाहर भेजे गये हैं जो कि पिछले साल नवंबर के 401,543 यूनिट के मुकाबले अधिक है।
इसके साथ ही नवंबर में 16,96,012 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया गया है जो कि नवंबर 2020 के 22,97,179 यूनिट के मुकाबले कम है।