जन्मदिन पर फैंस के लिए सलमान खान का तोहफा, बीइंग ह्यूमन प्रोडक्ट्स पर दी भारी छूट!
Filmi Beat via Dailyhunt
गौरतलब है कि सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर ऐलान किया है कि उनके स्टोर से हर प्रोडक्ट की खरीद पर आज 50 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट है।इसका मतलब है कि मेगास्टार ने अपने फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफा जन्मदिन पर दिया है।
''कहां हो आप लोग, सभी के लिए आज बीइंग ह्यूमन पर शॉपिंग करने पर 50 प्रतिशत की छूट है। आप भी आओ, आपका इंतजार है। अपने नजदीकी बीइंग ह्यूमन स्टोर पर जाइए।'' सलमान खान ने इसके अलावा एक पोस्ट में लिखा है..
एक और पोस्ट
.. ''दिन यहाँ है। मेरे जन्मदिन की दावत पर आपका इंतजार है @myntra, आपका निकटतम @beबीइंगहुमन स्टोर और वेबसाइट पर जाओ FLAT50% की छूट का आनंद लें! आप किस का इंतजार कर रहे हैं? अब दुकान जाओ!''
जमकर कमेंट कर रहे हैं
सलमान खान के फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनका कहना है कि सलमान खान के लिए वो कुछ भी करेंगे। गौरतलब है कि सलमान खान ने सिर्फ कपड़े बल्कि परफ्यूम आदि भी ऑनलाइन और स्टोर पर बेचते हैं।
टाइगर 3 को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं
इस परफ्यूम का नाम FRSH है। वर्कफ्रंट पर सलमान खान टाइगर 3 को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं और इस फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। बता दें कि सलमान खान इस वक्त टीवी शो बिग बॉस भी होस्ट कर रहे हैं और बाकी प्रोजेक्ट्स काफी जल्दी ही फ्लोर पर आने वाले हैं।
The day is here. My birthday treat awaits you on @myntra, your nearest @bebeinghuman stores & https://t.co/3eWdlFytre. Go enjoy FLAT50% off!What are you waiting for?
Go shop now!#BeingHumanClothing #LoveCareShare #BeingHuman #SalmanKhansBirthdayBash Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 27, 2021 source: filmibeat.com Dailyhunt