Ather Energy एक साल में बनाएगी 10 लाख स्कूटर, 500 नए इलाकों मे लगाएगी चार्जिंग स्टेशन
Drive Spark via Dailyhunt
कंपनी का कहना है कि वह 2025 तक अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 10 लाख यूनिट करना चाहती है। कंपनी का कहना है कि भारतीय बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
कंपनी अपने उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तेजी से विस्तार भी कर रही है। कंपनी ने 2013 में अस्तित्व में आने के बाद अब तक 160 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त किया है।
एथर एनर्जी को भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प से 56 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त है। जिसे बढ़ाकर 133 मिलियन डॉलर तक करने की योजना है।
कंपनी ने बताया है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग पिछले साल पांच गुना बढ़ गई है। जिसका मुख्य कारण पिछले साल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि है जिसके वजह से इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल के चलने वाले पारंपरिक वाहनों का बेहतर विकल्प बन गए हैं।
इसके अलावा सरकार के तरफ से प्रोत्साहन के तौर पर दी जाने वाली सब्सिडी ने इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर मॉडल के बीच कीमतों के अंतर को कम कर दिया है।
फिर भी, पिछले साल भारत में बेचे गए कुल 1.45 करोड़ मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा केवल 1 प्रतिशत ही है।
हालांकि, सरकार चाहती है कि यह हिस्सा 2030 तक 40 प्रतिशत तक पहुंच जाए क्योंकि वह अपने तेल आयात को कम करने और प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है।
स्कूटरों की बढ़ती मांग को पूरा कर के लिए एथर एनर्जी तमिलनाडु के होसुर में नया प्लांट लगाने जा रही है। इस नए प्लांट में उत्पादन शुरू होने के बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 4 लाख यूनिट प्रतिवर्ष की होगी।
वर्तमान में, कंपनी एक प्लांट के माध्यम से प्रतिवर्ष 1.20 लाख यूनिट स्कूटरों के उत्पादन की क्षमता रखती है।
कंपनी वर्तमान में दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों- 450X और 450 Plus को पेश करती है। Ather 450X कपंनी की फ्लैगशिप स्कूटर है। इसमें 2.9kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।
यह मोटर 8 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 26 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
यह स्कूटर केवल 3.3 सेकंड में 0 - 40 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 116 Km तक चलाया जा सकता है। इसमें दो ड्राइव मोड दिए गए हैं, जिसमें राइड और ईको मोड शामिल हैं।
ईको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। जबकि राइड मोड में यह 75 किलोमीटर तक चलती है।
भारत के प्रमुख शहरों में एथर एनर्जी अपने रिटेल स्टोर का विस्तार कर रही है और वर्तमान में 25 खुदरा स्टोरों के साथ 21 शहरों में मौजूद है। कंपनी ने मार्च 2023 तक 150 अनुभव केंद्रों के साथ 100 शहरों में विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी अब तक देश के 22 से अधिक शहरों और 220 से अधिक स्थानों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए एथर ग्रिड चार्जिंग स्टेशन लगा चुकी है। वहीं 2022 तक 500 नए स्थानों में चार्जिंग ग्रिड स्थापित करने की योजना पर काम जारी है।
एथर एनर्जी का लक्ष्य देश भर में वित्त वर्ष 2022 के अंत तक 500 एथर ग्रिड चार्जिंग स्टेशनो को जोड़ना है। कंपनी अपने फास्ट चार्जिंग स्टेशनों पर सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स के लिए मुफ्त में चार्जिंग उपलब्ध कर रही है।