Maruti WagonR नए इंजन ऑप्शन में जल्द होगी लाॅन्च, जानिए कैसी होगी परफार्मेंस
Drive Spark via Dailyhunt
मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के बाद अब WagonR को अपडेट करने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति WagonR को दो नए इंजनों में उपलब्ध किया जा सकता है।कार और बाइक पर लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करें WagonR में मिलने वाले 1.0-लीटर K10B इंजन को नए K10C डुअलजेट इंजन से रिप्लेस किया जाएगा।
यह नया 1.0-लीटर इंजन नए सेलेरियो में 67 बीएचपी का पॉवर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क डिलीवर करता है, जो आउटगोइंग यूनिट से 1 बीएचपी और 1 न्यूटन मीटर कम है।
अधिक महंगी और पॉवरफुल WagonR 1.2 को एक नया 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन दिया जा सकता है जो कि स्विफ्ट और हाल ही में लॉन्च बलेनो में भी दिया गया है।
नए WagonR 1.2 ड्यूलजेट 90 बीएचपी का पॉवर प्रदान करेगा, जो पुराने 1.2-लीटर इंजन से 7 बीएचपी अधिक है। उम्मीद है कि मारुति दोनों इंजन विकल्पों पर 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के पेशकश करेगी।
माइलेज की बात करें तो, नए इंजन मौजूदा इकाइयों की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंट होंगे। नया WagonR 25.19kpl का माइलेज दे सकता है, जबकि वर्तमान हैचबैक 1.0 और 1.2-लीटर मॉडल में क्रमशः 21.79kpl और 20.5kpl का माइलेज देते हैं।
कितनी होगी कीमत? WagonR की कीमत 1.0-लीटर संस्करण के लिए वर्तमान में 5.18 लाख रुपये से लेकर टॉप-स्पेक 1.2-लीटर मॉडल के लिए 6.58 लाख रुपये है। नए इंजन के साथ कीमतों में मामूली वृद्धि की जा सकती है।
उम्मीद है कि मारुति मार्च 2022 में नए इंजन ऑप्शन के साथ WagonR की नई कीमतों की घोषणा कर करेगी।
नए Wagon R में वही 7.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले सिस्टम जारी रहेगा, वहीं इसमें और भी नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है। ड्यूल एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट और स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट्स पर स्टैंडर्ड होंगे।
Wagon R मानक सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती रहेगी जिसमें रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड वार्निंग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, अन्य शामिल हैं।
2022 मारुति बलेनो हुई लॉन्च मारुति सुजुकी ने भारत में नई बलेनो को लॉन्च कर दिया है। 2022 मारुति बलेनो अपने पुराने मॉडल के मुकाबले कई नए फीचर्स और बदलाव के साथ पेश की गई है।
इसे भारत में 6.35 लाख रुपये से 8.99 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया गया है। कंपनी ने नई बलेनो को सब्सक्रिप्शन आधारित प्लान पर भी उपलब्ध कर दिया है जो 13,999 रुपये के मासिक शुल्क से शुरू होता है।
2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें रंगीन हेड्सअप डिस्प्ले दिया गया है। यह फीचर इस हैचबैक कार की प्रीमियम अपील को और भी बढ़ा देता है।
हेड्सअप डिस्प्ले प्रीमियम कारों में मिलने वाला वह फीचर है जिससे ड्राइवर को ड्राइविंग करते समय स्पीड, आरपीएम और माइलेज जैसी कुछ अन्य जानकारियां कार के विंडस्क्रीन पर बने पैनल पर मिलती हैं। इससे ड्राइविंग करते समय ड्राइवर का ध्यान सड़क पर ही बना रहता है।
बलेनो फेसलिफ्ट को नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। 2022 बलेनो को नया फ्रंट लुक मिलता है जिसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, रिडिजाइन स्लिम एलईडी हेडलाइट, बंपर, फॉग लैंप, बोनेट और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
वहीं इंटीरियर में डैशबोर्ड पर प्रीमियम पियानो ब्लैक फिनिश के साथ मैटेलिक ब्लैक एक्सेंट दिया गया है।