BSSC में 100 पदों पर वैज्ञानिक भर्ती निकली है, कल है आवेदन की आखिरी तारीख
BSSC to recruitment- सरकारी नौकरा की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए
शानदार मौका सामने आया है।बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कई वरिष्ठ वैज्ञानिक
पदों पर भर्ती निकाली है।इन पदों पर आवेदन करने की शुरूआत 22 नवंबर 2022 से शुरू हो गई है।
आवेदन करने
की आखिरी तारिख 24 नवंबर 2022 को है।उम्मीदवारों को बता दें कि 100 पदों पर
भर्ती निकली है।पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पदों से संबंधित
जानकारी के लिए जारी ऑफिशियल नोटिस देखना होगा।
ये है योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदों से संबंधित जानकारी
लेनी होगी।उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।उसी के साथ अन्य संबंधित योग्यता का होना आवश्यक है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से हो कर गुजरना होगा।चयन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी इसके बाद ही उम्मीदवारों को साक्षात्कार
के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद शारीरिक परीक्षा देनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए जारी किया ऑफिशियल नोटिस देखें।
इतनी है आवेदन फीस
पदों पर आवेदन के लिए आवेदन फीस देनी होगी।आवेदव फीस के लिए उम्मीदवारों को
540 रुपये देने होंगे ये आवेदन फीस उम्मीदवार अनारक्षित/बीसी/ईबीसी और बिहार
से बाहर के उम्मीदवारों के लिए है।
वहीं 135 रुपये अनुसूचित जाति/अनुसूचित
जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए है।
ऑफिशियल नोटिस
पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिस देखना होगाः
https://www.onlinebssc.com/SeniorScientistAssistant/awscdn/notice/SeniorScientistAssistant-advt.pdf
By Foziya Khan Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt