पैसों की बारिश : Adani ग्रुप के शेयर का कमाल, जानिए आगे क्या होगा
अडानी पावर जो अडानी ग्रुप की कंपनी है।इस कंपनी के शेयरों ने अपने इनवेस्टर्स को काफी शानदार रिटर्न दिया है।
हालांकि, शनिवार को अडानी पावर के शेयर में गिरावट देखने को मिली।इस स्टॉक में 2.44 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है।
अडानी पावर का स्टॉक 307.75 रूपये पर ट्रेड होता नजर आ रहा है।
अडानी पावर का स्टॉक दुनिया के टॉप-5 शेयर में अडानी पावर का स्टॉक शामिल है।अडानी पावर के शेयर के पिछले 1 साल में 209.08 प्रतिशत की छलांग लगाई है।
अगर हम 16 दिसंबर 2021 को अडानी पावर का के शेयर 101.30 रूपये पर थे।आज ये स्टॉक 307.75 पर ट्रेड हो रहा है।
मल्टीबैगर रिटर्न
अडानी पावर के स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने इनवेस्टर्स को मल्टीबर्गर
रिटर्न दिया है।
आंकड़ों के मुताबिक, इस स्टॉक ने अपने इनवेस्टर्स के पैसे को
पिछले एक साल के भीतर दुगुना कर दिया है।
टॉप पांच स्टॉक दुनिया के - ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, इस वर्ष सबसे अधिक रिटर्न अदारो मिनरल्स इंडोनेशिया का रहा।यह एक माइनिंग कंपनी है।
इस स्टॉक ने वाईटीडी के आधार 1,174 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।- टर्किश एयरलाइन का स्टॉक दूसरे नंबर पर है, इस स्टॉक ने पिछले एक 541 प्रतिशत चढ़ा है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt