आधा दिसंबर बीता, लेकिन हिमालय की चोटियों पर अभी भी नहीं दिख रही बर्फ, ऐसा
क्यों?
दिसंबर का आधा महीना बीत गया, लेकिन अभी ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही।
इसके अलावा
पहाड़ों पर भी खास बर्फबारी नहीं हुई, जिस वजह से हिमालय की चोटियां अभी भूरी
(बिना बर्फ) नजर आ रहीं।
मौसम विभाग के मुताबिक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की
अनुपस्थिति के चलते दिसंबर में हिमालय के ऊपरी और निचले इलाकों में बर्फबारी
नहीं हो पाई।
जब तक दो मध्यम स्तर की बर्फबारी ना हो, तब तक हिमालय की चोटियां भूरी रहती हैं।
वहीं पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागर में उत्पन्न होने वाले चक्रवाती गठन हैं, जो नवंबर में शुरू हो जाते हैं।
इनकी वजह से मैदानों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होती है।
तीन प्रमुख प्रदेशों में नहीं हुई बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक हिमाचल प्रदेश में 97 प्रतिशत कम बारिश/बर्फबारी
हुई है।
इसी तरह जम्मू-कश्मीर में ये आंकड़ा 80 प्रतिशत रहा।पहाड़ी राज्य
उत्तराखंड के भी हालात चिंताजनक हैं, वहां पर अभी तक बारिश या बर्फबारी नहीं
हुई।
हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण लेह और जम्मू-कश्मीर के कुछ
हिस्सों में 9 दिसंबर को हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई थी।
आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि इस बार हिमालय के ऊपरी इलाकों के कई हिस्सों में बर्फबारी नहीं हुई।
ये कहना जल्दबाजी होगी कि ये असामान्य है।जिससे साफ होता है कि अभी शीतलहर नहीं आएगी।
By Ashutosh Tiwari Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt