AUS
vs
SA:
ऑस्ट्रेलिया
की
घातक
गेंदबाजी
में
उड़ी
दक्षिण
अफ़्रीकी
टीम,
शर्मनाक
स्कोर
पर
सिमटी
पारी
ऑस्ट्रेलिया
दौरे
पर
टेस्ट
सीरीज
के
पहले
ही
दिन
दक्षिण
अफ्रीका
की
बैटिंग
बिखर
गई।
मेहमान
टीम
अपनी
पहली
पारी
में
152
रनों
के
मामूली
स्कोर
पर
ही
सिमट
गई।
ऑस्ट्रेलिया
की
तरफ
से
खतरनाक
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
देखा
गया।
हालांकि
मेजबान
टीम
भी
पहली
पारी
में
अपने
5
विकेट
गंवा
चुकी
है।
मुकाबला
ब्रिस्बेन
के
गाबा
में
खेला
जा
रहा
है।
ऑस्ट्रेलिया
ने
टॉस
जीतकर
मेहमान
दक्षिण
अफ्रीका
को
पहले
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आमंत्रित
किया।
मिचेल
स्टार्क
और
नाथन
लायन
की
तरफ
से
बेहतरीन
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
देखने
को
मिला।
दोनों
गेंदबाजों
ने
3 -
3
विकेट
अपने
नाम
किये।
दक्षिण
अफ़्रीकी
टीम
152
रनों
के
मामूली
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
काइल
वेरेयन्ने
ने
बनाए
कुछ
रन
दक्षिण
अफ्रीका
के
विकेटकीपर
बल्लेबाज
काइल
वेरेयन्ने
एक
छोर
पर
खड़े
हो
गए
और
रन
बनाए।
एक
के
बाद
एक
विकेट
गिरते
रहे
लेकिन
वह
कंगारू
गेंदबाजों
का
सामना
करने
में
सफल
रहे।
उन्होंने
अपनी
टीम
के
लिए
अर्धशतक
जमाया
और
64
रन
बनाकर
आउट
हुए।
उनके
अलावा
टेम्बा
बवुमा
भी
कुछ
देर
के
लिए
टिके
और
रन
बनाने
का
प्रयास
किया।
वह
38
रनों
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
पवेलियन
लौट
गए।
ऑस्ट्रेलिया
के
लिए
ट्रेविस
हेड
की
शानदार
बैटिंग
ट्रेविस
हेड
काफी
अच्छी
फॉर्म
में
चल
रहे
हैं।
उन्होंने
पिच
का
स्वभाव
समझते
हुए
ज्यादा
डॉट
बॉल
नहीं
खेलने
का
फैसला
किया
और
दक्षिण
अफ़्रीकी
गेंदबाजों
की
धुनाई
की।
ट्रेविस
हेड
ने
कमजोर
गेंदों
को
सीमा
रेखा
से
बाहर
भेजते
हुए
अर्धशतक
जमाया।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें