Pathaan
Controversy: '
पठान'
विवाद
पर
शाहरुख
खान
ने
ऐसा
क्या
कहा,
चारों
तरफ
हो
रही
चर्चा
किंग
शाहरुख
खान
ABBA
ने
17 दिसंबर
को
#ASKSRK
सेशल
रखा।
इस
दौरान
सेशल
मीडिया
पर
भी
लगातार
फिल्म
को
बायकॉट
करने
की
अपकमिंग
फिल्म
पठान
को
लेकर
चर्चा
में
हुआ
है।
पठान
विवाद
के
बीच
शाहरुख
खान
बोले
शाहरुख
खान
ने
लाइव
सेशल
के
दौरान
अपने
चाहने
वालों
को
इंप्रेस
करने
की
पूरी
कोशिश
की।
उनके
हर
सवाल
का
जवाब
बड़े
बिंदास
तरीके
से
दिया।
शाहरुख
खान
का
यही
अंदाज
फैंस
को
खूब
पसंद
आता
है।
पठान
विवाद
के
बीच
किंग
खान
ने
फैंस
के
हर
सवाल
का
जवाब
दिया
और
फिल्म
देखने
की
उनसे
रिक्वेस्ट
भी
की।
शायराना
अंदाज
में
दिया
जवाब
दरअसल,
शाहरुख
खान
से
#ASKSRK
सेशन
के
दौरान
एक
फैन
ने
पूछा
कि,
सर
कोई
शायरी
या
फिर
कोट
जो
आपके
जहन
में
बार-
बार
आता
है?
इसका
जवाब
किंग
खान
ने
शायराना
अंदाज
में
दिया।
एक्टर
ने
इसका
जवाब
देते
हुए
लिखा
कि, '
ख़ुदी
को
कर
बुलंद
इतना
कि
हर
तक़दीर
से
पहले
ख़ुदा
बंदे
से
ख़ुद
पूछे
बता
तेरी
रज़ा
क्या?'
फैंस
ने
की
जमकर
तारीफ
पठान
विवाद
के
बीच
शाहरुख
खान
का
ये
ट्वीट
जमकर
वायरल
हो
रहा
है।
इस
ट्वीट
को
पढ़कर
फैंस
उनकी
जमकर
तारीफ
कर
रहे
हैं।
इसके
अलावा
शाहरुख
खान
ने
और
भी
कई
सवालों
के
जवाब
दिए।
एक
फैन
ने
उनसे
पूछा
कि,
अपने
बच्चों
से
आपको
क्या
बेस्ट
तारीफ
मिली?
एक्टर
ने
इसका
जवाब
देते
हुए
लिखा, '
पापा
आप
सबसे
दयालु
व्यक्ति
हैं
जिन्हें
हम
जानते
हैं।'
बेशर्म
रंग
को
लेकर
हो
रहा
विवाद
दरअसल,
12 दिसंबर
को
फिल्म
पठान
का
पहला
गाना
बेशर्म
रंग
रिलीज
हुआ
था।
गाने
के
रिलीज
होते
ही
उसे
मिलियन
व्यूज
मिल
गए
थे।
एक
तरफ
जहां
फैंस
इस
गाने
की
जमकर
तारीफ
कर
रहे
हैं।
तो
वहीं
गाने
में
दीपिका
पादुकोण
के
आउटफिट
को
लेकर
विवाद
थमने
का
नाम
नहीं
ले
रहा।
दरअसल,
एक्ट्रेस
ने
ऑरेंज
रंग
की
बिकिनी
पहनी
हुई
है।
जिसके
बाद
से
हर
तरफ
इसको
लेकर
बवाल
मचा
हुआ
है।
पठान
से
शाहरुख
खान
लगभग
5
साल
बाद
बड़े
पर्दे
पर
वापसी
करेंगे।
इस
फिल्म
में
उनके
अलावा
दीपिका
पादुकोण
और
जॉन
अब्राहम
लीड
रोल
में
दिखेंगे।
वहीं
फिल्म
को
हिंदी
के
अलावा
तेलुगू
में
भी
रिलीज
किया
जाएगा।
ये
फिल्म
25 जनवरी 2023
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होगी।
By
Samridhi
Arora
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें