विंटर
में
स्किन
को
बनाना
है
नेचुरल
ग्लोइंग,
तो
ऐसे
इस्तेमाल
करें
आंवला
फेस
पैक
आयुर्वेद
के
अनुसार,
आंवला
एक
ऐसा
फल
है,
जिसके
कई
सारे
लाभ
हैं।
आंवला
ना
सिर्फ
कई
तरह
के
रोगों
के
लिए
औषधि
के
रूप
में
भी
काम
करता
है,
बल्कि
स्किन
और
हेयर
केयर
में
भी
आंवला
को
बेहद
गुणकारी
मनाया
गया
है।
आंवला
में
प्रचुर
मात्रा
में
विटामिन,
मिनरल,
और
न्यूट्रिएन्ट्स
होते
हैं।
एक्ने
से
मुक्ति
दिलाए
आंवले
का
रस
उन
लोगों
में
शामिल
है,
जो
सर्दियों
के
मौसम
में
एक्ने
की
समस्या
से
परेशान
रहते
है।
और
इससे
निजात
पाने
के
लिए
महंगे
ब्यूटी
प्रोड
हैंेक्ट
का
सहारा
लेते।
अगर
आप
स्किन
केयर
में
आंवले
को
शामिल
करती
है।
सर्दियों
में
आंवला
और
हल्दी
का
फेस
पैक
भी
जादुई
असर
दिखा
सकता
है।
ये
एक्ने,
ब्लैकहेड्स
और
डार्क
स्पॉट्स
को
कम
करने
के
लिए
सर्दियों
में
स्किन
केयर
का
बेस्ट
नुस्खा
हो
सकता
है।
इस
पैक
को
बनाना
बहुत
आसान
है,
बस
2
चम्मच
आंवला
पाउडर
लें।
फिर
इसमें
2
चम्मच
हल्दी
और
नींबू
का
रस
मिलाकर
गाढ़ा
पेस्ट
बनाए।
फिर
इस
पैक
को
फेस
पर
लगाएं
और
15
मिनट
बाद
ताजे
पानी
से
धो
लें।
ड्राई
स्किन
के
लिए
आंवला
और
शहद
से
बनाए
फे
तैसेंस
मास्क।
इसके
चेहरे
पर
लगाएं।
इससे
स्किन
का
मॉइश्वर
लंबे
समय
तक
बरकरार
रहेगा
और
आपकी
स्किन
सर्दियों
में
भी
सॉफ्ट
और
शाइनिंग
नजर
आएगी।
फेस
पैक
सर्दियों
में
ठंडी
हवा
के
कारण
स्किन
ड्राई
हो
जाती
है
और
उसका
मॉइश्चर
चला
जाता
है।
इसके
लिए
1
चम्मच
आंवला
पाउडर
लें
और
उसमें
1
चम्मच
दही
मिलाकर
इसका
गाढ़ा
पेस्ट
बना
लें।
आंवला
और
एलोवेरा
का
फेस
पैक
बेस्ट
ऑप्शन
है।
इस
फेस
पैक
को
बनाने
के
लिए
1
चम्मच
आंवला
पाउडर
में
1
चम्मच
एलोवेरा
जैल
मिलाए।
फिर
इन
दोनों
को
अच्छे
से
मिक्स
करके
10
से
15
मिनट
तक
चेहरे
पर
लगाए
रखें
और
चेहरे
को
गुनगुने
पानी
से
धो
लें।
By
Pooja
Joshi
Boldsky
source:
boldsky.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें