2022 में डेटिंग को लेकर सुर्खियों में रहे ये सितारे, कार्तिक आर्यन से लेकर
सलमान खान तक LIST में शामिल
साल 2022 कई मायनों में बॉलीवुड के लिए यादगार रहा।
इस साल कई ऐसे नए उलटफेर हुए जिसके बाद मेकर्स से लेकर स्टार्स तक नए सिरे से फिल्मों के कंटेंट को लेकर सोचने लगे।
इस साल जहां आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप साबित हुई वहीं, कम बजट में बनी 'कांतारा' का डंका दुनिया भर में बजा है।
सलमान खान 56 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर में शुमार हैं।
सलमान खान, ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ, लूलिया वंतूर के साथ रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहे हैं लेकिन, अब उनकी और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबरें आ रही हैं।
कार्तिक आर्यन-पश्मीना रोशन
कार्तिक आर्यन का नाम सारा अली खान से लेकर जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे के
साथ भी जुड़ चुका है।
लेकिन, अब कार्तिक आर्यन और पश्मीना रौशन डेटिंग को लेकर
सुर्खियों में हैं।पश्मीना रोशन ऋतिक रोशन की कजिन हैं।
हालांकि, दोनों ने इस
खबर पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
नव्या नवेली नंदा-सिद्धांत चतुर्वेदी
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी पहली ही फिल्म में साबित कर दिया था कि वो बॉलीवुड
में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे।
सिद्धांत बॉलीवुड में अपनी खास पहचान
बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।इस साल उनका और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या
नवेली का नाम साथ में जुड़ा है।
हालांकि, दोनों ने इस पर रिएक्ट नहीं किया।
सारा अली खान-शुभमन गिल
सारा अली खान बॉलीवुड में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं।सारा का नाम पहले
भी रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रही हैं।
इस साल उनका नाम क्रिकेटर
शुभमन गिल के साथ जुड़ा है।दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया है।
रिया चक्रवर्ती-बंटी सजदेह
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत सालों तक रिलेशनशिप में थे।अब रिया
चक्रवर्ती का नाम बंटी सजदेह के साथ जुड़ रहा है।
रिया अपने करियर पर फोकस कर
रही हैं तो वहीं, बंटी के साथ वो रिश्ते को मीडिया में नहीं आने देना चाहती
हैं।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt