ये
वाले
Electric
Water
Heater
नहीं
रहेंगे
लीगल,
खरीदने
से
पहले
जानें
डिटेल
सर्दियां
आ
गयी
हैं।
लगातार
ठंड
भी
बढ़
रही
है।
ऐसे
में
गीजर
या
वॉटर
हीटर
की
डिमांड
काफी
बढ़
जाती
है।
ठंड
में
गर्म
पानी
चाहिए
ही।
इसलिए
सर्दियों
में
वॉटर
हीटर
घर
में
होना
जरूरी
है।
वॉटर
हीटर
की।
लोग
इन्हें
भी
खूब
पसंद
करती
है।
नये
गीजर
खरीदने
वाले
ये
जान
लें
कि
एक
कैटेगरी
के
इलेक्ट्रिक
वॉटर
हीटर
पर
सरकार
ने
प्रतिबंध
लगाने
की
तैयारी
कर
ली
है।
जिस
कैटेगरी
के
इलेक्ट्रिक
वॉटर
हीटर
पर
बैन
लगाया
गया
है
वो
हैं
1
स्टार
वाले
इलेक्ट्रिक
वॉटर
हीटर।
यदि
आपने
1
स्टार
वाले
इलेक्ट्रिक
वॉटर
हीटर
सस्ते
मिलते
हैं,
मगर
ऐसा
कोई
प्रोडक्ट
आपको
नुकसान
करा
सकता
है।
1
स्टार
वाले
इलेक्ट्रिक
वॉटर
हीटर
पर
बैन
लगाना
पड़
रहा
है?
आगे
जानिए
इस
सवाल
का
जवाब।
इस
नोटिफिकेशन
के
अनुसार
1 जनवरी 2023
से
देश
में
1
स्टार
वाले
इलेक्ट्रिक
वाटर
हीटर
नहीं
बिक
सकेंगे।
इसलिए
लगा
बैन
पावर
मिनिस्ट्री
की
दलील
है
कि
1
स्टार
वाले
इलेक्ट्रिक
गीजर
को
चलाने
में
बिजली
बहुत
ज्यादा
खर्च
होती
है।
इससे
एक
तो
बिजली
का
नुकसान
होता
है
और
दूसरे
लोगों
को
अधिक
बिजली
के
बिल
का
भुगतान
करना
होता
है।
वन
स्टार
इलेक्ट्रिक
वाटर
हीटर
की
परफार्मेंस
अच्छी
नहीं
होती।
इसीलिए
सरकार
का
निर्देश
है
कि
स्टोरेज
टाइप
हीटर
के
परफार्मेंस
लेवल
को
बढ़ाया
जाए।
इलेक्ट्रिक
प्रोडक्ट
की
कीमत
उसे
कितने
स्टार
मिले
हैं,
उससे
तय
की
जाती
है।
पर
ज्यादातर
इलेक्ट्रिक
प्रोडक्ट
आपको
3
या
5
स्टार
में
मिलेंगे।
जाहिर
सी
बात
है
कि
5
स्टार
वाले
प्रोडक्ट्स
की
कीमत
ज्यादा
होगी,
जबकि
3
स्टार
वाले
प्रोडक्ट
कीमत
कम।
By
Kashid
Hussain
Goodreturns
source:
goodreturns.in
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें