#AskSRK
में
शाहरुख
खान
ने
किए
कई
खुलासे,
बताया
सलमान
की
कौन
सी
फिल्म
है
उन्हें
पसंद
शाहरुख
खान
अपनी
अपकमिंग
फिल्म '
पठान'
को
लेकर
लगातार
सुर्खियों
में
हैं।
'पठान
विवाद'
और '
बायकाट
पठान'
ट्रेंड
के
बीच
शाहरुख
खान
अपनी
फिल्म
के
प्रमोशन
में
जुटे
हुए
हैं।
शाहरुख
खान
ने
शनिवार
को
Ask
SRK
सेशन
रखा।
बस
फिर
क्या
था
लोगों
ने
शाहरुख
खान
से
सवालों
की
झड़ी
लगा
दी।
पठान,
जवान
और
डंकी
में
किस
फिल्म
के
लिए
उत्साहित
हैं।
इसका
जवाब
देते
हुए
शाहरुख
खान
ने
बताया
कि
वो
फिलहाल '
अवतार'
के
लिए
उत्साहित
हैं।
सलमान
की
कौन
सी
फिल्म
है
फेवरिट
शाहरुख
खान
से
एक
यूजर
ने
पूछा
कि
उन्हें
सलमान
खान
की
कौन
सी
फिल्म
सबसे
अधिक
पसंद
है।
इसके
जवाब
में
शाहरुख
खान
ने '
बजरंगी
भाईजान'
का
नाम
लिया।
हाजिरजवाब
शाहरुख
एक
यूजर
ने
शाहरुख
खान
से
पूछा
कि '
पठान'
के
पहले
दिन
के
कलेक्शन
के
बारे
में
वो
क्या
सोचते
हैं।
इस
पर
शाहरुख
खान
ने
कहा '
मैं
इस
बिजनेस
में
नहीं
हूं।
मैं
आपका
मनोरंजन
और
आपके
चेहरे
पर
स्माइल
लाने
के
बिजनेस
में
हूं।'
शाहरुख
खान
ने
इस
सेशन
में
यह
खुलासा
भी
किया
है
कि
पठान
फिल्म
का
अगला
गाना
भी
मजेदार
होगा।
'बेशरम
रंग'
पहले
ही
हिट
हो
चुका
है
और
गाने
को
विवाद
के
साथ
लोकप्रियता
भी
मिली
है।
वहीं,
एक
शख्स
ने
जब
अरिजीत
सिंह
के
बारे
में
पूछा
तो
शाहरुख
खान
ने
कहा
कि
पठान
फिल्म
का
अगला
गाना
अरिजीत
सिंह
का
ही
होगा।
By
Shweta
Singh
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें