IND
vs
BAN:
भारत
के
खिलाफ
दूसरे
टेस्ट
के
लिए
बांग्लादेश
की
टीम
का
ऐलान ,
इन
खिलाड़ियों
को
मिला
मौका
भारत
ने
बांग्लादेश
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
के
पहले
मैच
में
शानदार
अंदाज
में
जीत
हासिल
की।
पहला
टेस्ट
मैच
जीतने
के
बाद
भारतीय
टीम
ने
सीरीज
में
बढ़त
बनाने
में
कामयाबी
हासिल
कर
ली
है।
भारत
से
मिले
513
रनों
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
बांग्लादेश
की
टीम
324
रन
पर
ही
ऑलआउट
हो
गई।
भारत
ने
बांग्लादेश
के
खिलाफ
पहला
मैच
188
रनों
से
जीत
लिया
है।
पांचवें
दिन
भारत
को
जीत
के
लिए
4
विकेट
की
जरूरत
थी,
जिसे
भारतीय
गेंदबाजों
ने
पहले
घंटे
के
अंदर
ही
हासिल
कर
लिया।
भारत
ने
पहली
पारी
में
404
और
दूसरी
पारी
में
258
रन
बनाकर
बांग्लादेश
को
इस
मैच
में
काफी
पीछे
धकेल
दिया
था।
बांग्लादेश
क्रिकेट
बोर्ड
ने
मीरपुर
के
शेरे-
बांग्ला
स्टेडियम
में
होने
वाले
दूसरे
और
आखिरी
टेस्ट
मैच
के
लिए
15
सदस्यीय
टीम
की
घोषणा
कर
दी
है।
भारत
और
बांग्लादेश
के
बीच
दूसरा
टेस्ट
मैच
गुरुवार 22 दिसंबर
से
खेला
जाएगा।
भारतीय
टीम
अगर
इस
मुकाबले
को
जीत
लेती
है
तो
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
में
भी
वह
मजबूत
स्थिति
में
पहुंच
जाएगी।
भारत
के
खिलाफ
दूसरे
टेस्ट
के
लिए
बांग्लादेश
टीम
बांग्लादेश
की
टी
हैंम।
भारत
की
टीम
अभिमन्यु
ईश्वरन,
चेतेश्वर
पुजारा,
लोकेश
राहुल,
रोहित
शर्मा,
श्रेयस
अय्यर,
शुबमन
गिल,
विराट
कोहली,
अक्षर
पटेल,
रविचंद्रन
अश्विन,
रविंद्र
जडेजा,
सौरभ
कुमार,
ऋषभ
पंत,
सरकार
भारत,
जयदेव
उनादकट,
कुलदीप
यादव।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें