जोरदार 5 शेयर : 5 दिन में कराया 75 फीसदी तक फायदा, निवेशक मालामाल
16 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव रहा।
आरबीआई की दिसंबर की पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों में 50 बीपीएस (0.50 फीसदी) की बढ़ोतरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए और अधिक दरों में बढ़ोतरी के संकेत से शेयर बाजार में बिकवाली हुई।
यशराज कंटेनियर्स एक स्मॉल-कैप कंपनी है।इसकी मार्केट कैप इस समय 26.47 करोड़ रु है।पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 74.94 फीसदी उछला।
ये शेयर 5 दिन में 8.90 रु से 15.57 रु पर पहुंचा।बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की उछाल के साथ 15.57 रु पर बंद हुआ।
इंड बैंक हाउसिंग : 61 फीसदी
इंड बैंक हाउसिंग भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा।शेयर ने पिछले
सप्ताह 61 फीसदी रिटर्न दिया।
इसका शेयर 27.05 रु से 43.55 रु पर पहुंच गया।यानी निवेशकों को इस शेयर से 61 फीसदी रिटर्न मिला।इस कंपनी की मार्केट कैप
43.55 करोड़ रु है।
बीते शुक्रवार को ये शेयर 20 फीसदी की मजबूती के साथ 43.55
रु पर बंद हुआ।
पलाश सिक्योरिटीज : 56.93 फीसदी
पलाश सिक्योरिटीज ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया।इसका
शेयर 90.20 रु से 141.55 रु पर पहुंच गया।
निवेशकों को इस शेयर से 56.93 फीसदी
का रिटर्न मिला।इस कंपनी की मार्केट कैप 144.49 करोड़ रु है।
बीते शुक्रवार
को ये शेयर 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 141.55 रु पर बंद हुआ।
यूको बैंक : 54.24 फीसदी
यूको बैंक ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी।इसका शेयर 23.60 रु से
36.40 रु पर पहुंच गया।
यानी निवेशकों को इस शेयर से 54.24 फीसदी का रिटर्न
मिला।इस कंपनी की मार्केट कैप 43,519.69 करोड़ रु है।
बीते शुक्रवार को ये
शेयर 2.39 फीसदी की तेजी के साथ 36.40 रु पर बंद हुआ।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt