Flashback 2022: खेलों की दुनिया के 3 ऐसे पल जिन्होंने इस साल फैंस को सबसे
ज्यादा भावुक किया
साल 2022 में अनेक ऐसे स्पोर्ट्स मोमेंट आए जिन्होंने फैंस को इमोशनल किया।
भारत में हर साल आईपीएल और द्विपक्षीय सीरीज में कई क्रिकेट पल ऐसे आते हैं जिनसे फैंस बहुत ज्यादा जुड़ जाते हैं लेकिन क्रिकेट इतमेंट्सना ज्यादा है कि ये मो जैसे आते हैं वैसे ही कुछ दिन बाद निकल भी जाते हैं।
इस साल रोजर फेडरर ने घोषणा कर दी थी कि वे सितंबर में लेवर कप में अपना अंतिम प्रोफेशनल मैच खेलेंगे।
टेनिस की दुनिया रोजर फेडरर और राफेल नडाल की प्रतिद्वंदता देखकर फली-फूली है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का अंतिम विश्व कप जैसे टेनिस की दुनिया फेडरर और नडाल से सराबोर रही वैसे ही फुटबॉल की दुनिया के दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी रहे हैं।
ये दोनों ही लीजेंड आखिरी वर्ल्ड कप में शिरकत करने कतर आए लेकिन दोनों में किसी एक की ही टीम को खिताब हाथ लगना था।
विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेलकर एक अविश्वसनीय जीत दिलाई।
By Antriksh Singh Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt