Akshay
Kumar
की
बेटी
नितारा
भी
निकलीं
Aavatar
2
की
फैन,
पापा
का
हाथ
पकड़े
पहुंच
गईं
थिएटर
अक्षय
कुमार
को
जब
भी
मौका
मिलता
है
वो
अपने
बच्चों
और
परिवार
के
साथ
समय
बिताते
हुए
नजर
आ
ही
जाते
हैं।
जैसे
इस
वक्त
उनका
एक
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है
जिसको
देखकर
फैंस
भी
काफी
खुश
हैं।
इस
वीडियो
में
आप
देख
सकते
हैं
कि
सुपरस्टार
अपनी
बेटी
नितारा
के
साथ
नजर
आ
रहे
हैं।
अक्षय
कुमार
और
नितारा
अक्षय
कुमार
और
नितारा
साथ
में
काफी
अच्छे
लग
रहे
थे
और
एक
अच्छे
पिता
की
तरह
उन्होने
नितारा
का
हाथ
पकड़
रखा
था।
अक्षय
कुमार
ने
इस
फिल्म
को
लेकर
एक
पोस्ट
भी
किया
था
और
फिल्म
के
निर्देशक
को
बधाई
दी
थी।
अक्षय
ने
किया
था
ट्वीट
उन्होने
लिखा, "
पिछली
रात
#AvatarTheWayOfWater
देखा
और
ओह
बॉय !!
मैग्निफिकेंट
शब्द
है।
मैं
अभी
भी
उसी
में
मस्त
हूं।
अपने
जीनियस
क्राफ्ट
@JimCameron
के
सलाम
करना
चाहता
हूं।
लाइव
ऑन!"
फिल्म
काफी
पसंद
आई
है
इससे
इतना
तो
तय
है
कि
अक्षय
कुमार
को
फिल्म
काफी
पसंद
आई
है
और
उन्होने
इस
तरह
का
ट्वीट
किया
है।
वर्कफ्रंट
पर
अक्षय
कुमार
फिल्म
गोरखा,
बड़े
मियां
छोटे
मियां
और
कई
सारे
प्रोजेक्ट्स
को
लेकर
बिजी
हैँ।
कुछ
बड़ा
अपडेट
सामने
आने
वाला
है
काफी
जल्दी
उनकी
फिल्मों
से
कुछ
बड़ा
अपडेट
सामने
आने
वाला
है।
ऐसा
कहा
जाता
है
कि
वो
ऐसे
सितारे
हैं
जो
कि
पूरे
साल
में
सबसे
ज्यादा
फिल्में
रिलीज
करते
हैं।
उनके
फैंस
उनकी
इस
अदा
को
काफी
पसंद
करते
हैं।
View
this
post
on
Instagram
A
post
shared
by
yogen
shah (
@yogenshah_s)
By
Salman
Khan
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें