Fifa
Final:
बेटे
मेसी
की
जीत
देख
इमोशनल
हुईं
मां,
गले
लगाकर
सिर
पर
फेरा
हाथ,
फैंस
भी
हुए
भावुक
लियोनल
मेसी
की
कप्तानी
में
अर्जेंटीना
ने
फीफा
वर्ल्ड
कप
पर
अपना
कब्जा
जमा
लिया
है।
रविवार
देर
रात
अर्जेंटीना
ने
फ्रांस
के
खिलाफ
रोमांचक
मुकाबले
में
जीता
हासिल
की।
अर्जेंटीना
ने
पेनल्टी
शूटआउट
में
फ्रांस
को
पटखनी
दी।
मेसी
लंबे
समय
से
फीफा
वर्ल्ड
कप
जीतने
का
इंतजार
कर
रहे
थे।
अर्जेंटीना
ने
साल
1978,
1986
और
2022
में
फीफा
वर्ल्ड
कप
की
ट्रॉफी
पर
कब्जा
जमाया
है।
टीम
के
इस
प्रदर्शन
से
फैंस
बेहद
खुश
हैं।
वहीं
मेसी
की
मां
भी
इस
मौके
पर
भावुक
नजर
आईं।
बेटे
को
मिली
जीत
तो
मां
ने
लगाया
गले
लियोनल
मेसी
ने
आखिरकार
वर्ल्ड
कप
का
खिताब
जीतने
में
कामयाबी
हासिल
की।
लुसैल
स्टेडियम
में
पेनल्टी
पर
फ्रांस
को
4 -
2
से
हराकर
अर्जेंटीना
ने
साबित
कर
दिया
कि
वर्ल्ड
कप
में
हिस्सा
लेने
वाली
वह
इस
साल
की
सबसे
बेस्ट
टीम
थी।
मैच
समाप्त
होने
के
बाद
मेसी
ने
अपनी
मां
के
साथ
एक
यादगार
पल
बताया।
मेसी
की
मां
ने
बेटे
को
मैदान
पर
आकर
गले
लगाते
हुए
उसके
सिर
पर
हाथ
फेरा।
पेनल्टी
शूटआउट
में
अर्जेंटीना
ने
जीता
मैच
एक्सट्रा
टाइम
में
स्कोर
3 -
3
से
बराबर
पर
था।
जिसके
बाद
पेनल्टी
शूटआउट
के
जरिए
मुकाबले
का
नतीजा
निकाला
गया।
इस
वर्ल्ड
कप
में
नीदरलैंड
के
खिलाफ
मैच
में
अर्जेंटीना
ने
पेनल्टी
शूटआउट
में
4 -
3
के
अंतर
से
जीता
था।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें