Top 10 Small Cap Funds : लगातार बरसाया पैसा, हर साल दिया धांसू रिटर्न
नवंबर 2022 में ही स्मॉल-कैप इक्विटी/ग्रोथ-ओरिएंटेड फंड्स में कुल 1378 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया।
जबकि कई अन्य फंड्स में से पैसा निकलते देखा गया।बहरहाल ऐसे कई स्मॉल-कैप फंड हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत से सालाना 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।
आईडीएफसी इमर्जिंग बिजनेस फंड के डायरेक्ट प्लान ने शुरुआत के बाद से सालाना 33.85 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि इसके रेगुलर प्लान ने 31.45 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने शुरुआत के बाद से सालाना 30.92 फीसदी वार्षिक रिटर्न दिया है जबकि इसके रेगुलर प्लान का रिटर्न 28.6 फीसदी रहा है।
केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने शुरुआत के बाद से 29.32 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है जबकि इसके रेगुलर प्लान ने 27.09 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है।
यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।
एसबीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने शुरुआत के बाद से 26.13 फीसदी वार्षिक रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 20.3% का रिटर्न दिया है।
यह स्कीम एसएंडपी बीएसई 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैपंड के डायरेक्ट प्लान ने शुरुआत के बाद से 25.28% वार्षिक रिटर्न दिया है।
एक्सिस स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने शुरुआत के बाद से 24.47% वार्षिक रिटर्न दिया है।
इंवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड इंवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने शुरुआत के बाद से 23.02% वार्षिक रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 21.05% का रिटर्न दिया है।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt