खुद के कराए पोल में ही हार गए Elon Musk, वादे के मुताबिक अब छोड़ देंगे CEO
का पद?
एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ सकते हैं।एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल आयोजित कराया था।
इसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर हेड का पद छोड़ देना चाहिए?मस्क के इस पोल का फाइनल जवाब आ चुका है।
कुल 12 घंटे के इस पोल में 57.5% ट्विटर यूजर्स ने उनको ट्विटर सीईओ का पद छोड़ने के लिए कहा है।इस पोल पर 17.5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने वोट किया है।
एलन मस्क ने कुछ महीने पहले ही ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।
इसके बाद उन्होंने भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल को हटा कर खुद को चीफ के पद पर नियुक्त कर दिया।
एलन मस्क के ट्विटर सीईओ का पद छोड़ने का फैसला हैरान करने वाला भी नहीं है।
अब जब ट्वीटर यूज करने वाले लोगों की संख्या में ऐतिहासिक इजाफा हुआ है तो मस्क इसे किसी सुरक्षित हाथों में सौंप सकते हैं।
एलन मस्क के ट्विटरई पत्रकारों को लोकेशन ट्रैकिंग से जुड़ी सूझनाएं साझा करने इससे पहले एलन मस्क ने कई सस्पेंड कर दिया था।
एलन मस्क के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी।
एलन मस्क ने रिजल्ट शेयर करते हुए कहा था कि लोगों ने अपना फैसला दे दिया है और पत्रकारों के अकाउंट से सस्पेंशन हटा लिया गया था।
डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी का समर्थन किया।इसके बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट फिर से हाल कर दिया था।
हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर लौटने से इनकार करते हुए कहा कि वे अपने प्लेटफॉर्म सोशल ट्रूथ को ही इन्जॉय कर रहे हैं और वहां से वापस लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है।
Should I step down as head of Twitter?I will abide by the results of this
poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022
By Sanjay Kumar Jha Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt