'
लटके
झटके'
वाले
बयान
को
अजय
राय
ने
बताया
सही,
बोले-
यह
असंसदीय
भाषा
नहीं
है,
तो
मैं
क्यों
माफी
मांगूं?
कांग्रेस
के
प्रांतीय
अध्यक्ष
अजय
राय
द्वारा
केंद्रीय
मंत्री
स्मृति
ईरानी
को
लेकर
दिए
गए
बयान
पर
घमासान
मचा
हुआ
है।
इस
मामले
में
अजय
राय
ने
कहा
है
कि
यह
संसदीय
भाषा
नहीं
है,
इसलिए
वे
किसी
से
माफी
नहीं
मांगेंगे।
उनका
कहना
है
कि
यह
उनकी
बोलचाल
की
भाषा
है।
अजय
राय
ने
कहा
कि
प्रयागराज
प्रांत
का
अध्यक्ष
होने
के
नाते
वे
अमेठी
में
जाते
रहते
हैं।
अमेठी
का
आम
आदमी
वहां
के
सांसद
और
मंत्री
को
खोज
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
जिस
तरह
से
गांधी
परिवार,
राजीव
गांधी
प्रधानमंत्री
होते
हुए
भी
अमेठी
में
जाते
रहे
हैं।
लटके
झटके
वाले
बयान
को
अजय
राय
ने
बताया
सही,
बोले-
यह
असंसदीय
भाषा
नहीं
है,
तो
मैं
क्यों
माफी
मांगूं?
अमेठी
से
चुनाव
लड़ने
की
घोषणा
करवाई
है।
कांग्रेस
के
प्रांतीय
अध्यक्ष
अजय
राय
11 दिसंबर
से
प्रयागराज
से
भारत
जोड़ो
यात्रा (
प्रांतीय)
निकाले
हुए
हैं।
उन्होंने
यह
भी
कहा
था
कि
स्मृति
ईरानी
अमेठी
में
केवल
आती
हैं
और
लटके
झटके
देकर
चली
जाती
हैं।
By
Pravin
Kumar
Yadav
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें