Pathaan
विवाद
के
बीच
शाहरुख
खान
के
मां-
बाप
के
लिए
फैन
ने
किया
ऐसा
काम,
देखकर
नहीं
रोक
पाएंगे
आंसू
बॉलीवुड
के
किंग
शाहरुख
खान
इन
दिनों
फिल्म '
पठान'
को
लेकर
चर्चा
में
बने
हैं।
एक्टर
लगातार
फिल्म
का
प्रमोशन
करने
में
जुटे
हैं।
इस
बीच
किंग
खान
को
उनके
फैन
ने
एक
ऐसा
सरप्राइज
दिया
जिसे
देखकर
खुद
एक्टर
ही
नहीं
बल्कि
उनके
तमाम
फैन्स
भी
इमोशनल
हो
गए।
एक्टर
के
मां-
बाप
का
बनाया
स्केच
इस
फोटो
में
शाहरुख
खान
ने
सफेद
शर्ट
और
ब्लैक
ट्राउजर
पहना
हुआ
है।
इस
दौरान
एक्टर
एक
फैन
के
साथ
नजर
आ
रहे
हैं।
हाथ
में
अभिनेता
के
माता-
पिता
की
ब्लैक
एंड
व्हाइट
पेंटिंग
है।
फोटो
में
शाहरुख
फैन
ने
पेंटिंग
पर
साइन
करने
के
लिए
पेन
उठाया
और
फिर
उस
प्यारे
से
स्केच
में
अपना
ऑटोग्राफ
दिया।
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रही
तस्वीर
फिलहाल
ये
तस्वीर
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रही
है।
फोटो
पर
कमेंट
कर
रहे
फैंस
ने
इसको
गर्व
का
क्षण
बताया
है।
फैन
ने
इस
फोटो
को
शेयर
कर
कैप्शन
पर
लिखा, '
यह
दिल
के
राजा
के
लिए
भावनात्मक
और
गर्व
का
क्षण
रहा
होगा।
जब
एक
फैन
ने
इस
दिल
को
पिघला
देने
वाली
पेंटिंग
पर
किंग
खान
का
ऑटोग्राफ
लिया'।
फोटो
देखकर
फैंस
हुए
इमोशनल
फोटो
पर
शाहरुख
खान
के
फैंस
ने
खूब
प्यार
बरसाया।
एक
यूजर
ने
कमेंट
कर
लिखा
कि, '
अरे
वाह...
एक
बेटे
के
लिए
ये
यह
गर्व
और
भावुक
कर
देने
वाला
पल'।
एक
अन्य
यूजर
ने
लिखा, '
अब
आप
मेरा
दिल
पिघला
रहे
हैं'।
एक
अन्य
ने
लिखा, '
दुनिया
में
अब
तक
शाहरुख
खान
के
लिए
सबसे
अच्छा
तोहफा'।
एक
ने
कहा
कि, '
इस
तोहफे
को
देखकर
मेरी
आंखों
में
आंसू
आ
गए'।
शाहरुख
खान
के
पिता
ताज
मोहम्मद
खान
की
कैंसर
की
वजह
से
मौत
हुई
थी।
तब
किंग
खान
की
उम्र
सिर्फ
15
साल
की
थी।
वहीं
अभिनेता
की
मां
लतीफ
फातिमा
खान
का
निधन
साल
1990
में
हुआ
था।
जब
किंग
खान
ने
बॉलीवुड
में
कदम
ही
रखा
था।
By
Samridhi
Arora
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें