'मकान
मालिक
ने
किराए
के
बदले
मांगा
सेक्सुअल
फेवर',
इस
अभिनेत्री
ने
शर्मनाक
हरकत
से
उठाया
पर्दा!
तेजस्विनी
पंडित
ने
एक
अनुभव
शेयर
करते
हुए
बताया
कि
किस
तरह
से
उनके
मकान
मालिक
की
तरफ
से
किराया
ना
देने
के
बदले
घटिया
ऑफर
मिला
था।
अभिनेत्री
ने
ये
भी
बताया
कि
उनके
मकान
मालिक
उस
वक्त
के
मौजूदा
पार्षद
भी
था।
पानी
का
गिलास
उसके
चेहरे
पर
फेंक
दिया
उसके
इस
ऑफर
को
सुनकर
मैने
टेबल
पर
रखा
पानी
का
गिलास
उसके
चेहरे
पर
फेंक
दिया।
मैं
ऐसे
काम
करने
के
लिए
इस
पेशे
में
नहीं
आया
था,
वरना
मैं
किराये
के
अपार्टमेंट
में
नहीं
रहती।''
मेरा
पेशा
और
मेरी
आर्थिक
स्थिति
इसके
अलावा
उन्होने
बताया, ''
उस
व्यक्ति
ने
मेरा
पेशा
और
मेरी
आर्थिक
स्थिति
को
कम
आंका
था
और
ऐसी
पेशकश
की
थी।
ये
मेरे
लिए
काफी
बड़ा
अनुभव
था।''
अभिनेत्री
का
ये
बयान
काफी
चर्चा
में
है
और
जो
भी
इस
बात
को
सुन
रहा
है
वो
दंग
रह
जा
रहा
है।
मराठी
एक्ट्रेस
हैं
तेजस्विनी
पंडित
एक
मराठी
एक्ट्रेस
हैं
और
कई
शानदार
प्रोजेक्ट्स
का
हिस्सा
रह
चुकी
हैं।
उनकी
फैन
फॉलोविंग
काफी
शानदार
है।
तेजस्विनी
ने
साल
2004
में
मराठी
सिनेमा
में
अपने
करियर
की
शुरुआत
की
थी
और
लोगों
को
उनका
अभिनय
काफी
पसंद
आया
था।
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट
पर
वो
कई
धमाकेदार
प्रोजेक्ट्स
से
जुड़ी
हैं
और
आने
वाला
साल
उनके
लिए
बेहतरीन
साबित
हो
सकता
है।
इस
साल
उनकी
कुछ
अच्छी
फिल्म
फ्लोर
पर
हो
सकती
हैं।
By
Salman
Khan
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें