Virat
Kohli
के
साथ
बांग्लादेश
के
खिलाड़ी
की
फोटो
वायरल,
दोनों
टीमें
अगले
टेस्ट
के
लिए
ढाका
रवाना
वर्ल्ड
क्रिकेट
में
विराट
कोहली
का
अलग
ही
स्वैग
है।
उनके
साथ
खेलने
वाला
हर
खिलाड़ी
उनसे
खुश
रहता
है।
इस
समय
टीम
इंडिया
बांग्लादेश
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
खेलने
में
व्यस्त
है।
पहला
मैच
जीतने
के
बाद
भारतीय
टीम
का
अगला
मैच
ढाका
में
होगा।
दोनों
फ्लाईट
में
एक
साथ
जा
रहे
हैं।
विराट
कोहली
और
तस्कीन
अहमद
के
लिए
ढाका
जा
रहे
हैं।
तस्कीन
ने
इसमें
कैप्शन
लिखा
कि
अब
दूसरे
टेस्ट
में
जा
रहे
हैं।
विराट
कोहली
को
टैग
करते
हुए
उन्होंने
लीजेंड
हैश
टैग
का
इस्तेमाल
किया।
भारत
के
दो
खिलाड़ी
रोहित
शर्मा
इस
बार
भी
टीम
इंडिया
का
हिस्सा
नहीं
होंगे।
वनडे
सीरीज
के
दौरान
अंगूठे
में
लगी
चोट
के
कारण
वह
इस
मैच
में
नहीं
खेलेंगे।
बीसीसीआई
ने
बताया
कि
रोहित
शर्मा
डॉक्टरों
की
निगरानी
में
हैं।
वह
अपना
रिहैबिलिटेशन
जारी
रखेंगे
और
बांग्लादेश
के
खिलाफ
दूसरे
और
अंतिम
टेस्ट
के
लिए
उपलब्ध
नहीं
रहेंगे।
भारत
केएल
राहुल,
चेतेश्वर
पुजारा,
विराट
कोहली,
श्रेयस
अय्यर,
ऋषभ
पंत,
रविचंद्रन
अश्विन,
कुलदीप
यादव,
मोहम्मद
सिराज,
उमेश
यादव,
सौरभ
कुमार
जयदेव
उनादकट।
बांग्लादेश
की
टीम
में
चार
खिलाड़ी
हैं।
Ahunt
पूरी कहानी देखें