IPL
ऑक्शन
से
पहले
गरजा
अजिंक्य
रहाणे
का
बल्ला,
जड़ा
नाबाद
शतक,
सूर्यकुमार
यादव
ने
बनाए
धुआंधार
90
रन
Ajinkya
Rahane:
पिछले
काफी
समय
से
अजिंक्य
रहाणे
भारतीय
टीम
से
बाहर
चल
रहे
हैं।
खराब
फॉर्म
के
कारण
उनको
अब
टेस्ट
टीम
में
जगह
नहीं
मिल
रही
है।
हालांकि
उनका
प्रयास
जारी
है।
इस
समय
वह
रणजी
ट्रॉफी
में
खेलकर
लय
में
आने
का
प्रयास
कर
रहे
हैं
और
काफी
हद
तक
सफल
होते
दिख
रहे
हैं।
मुंबई
के
लिए
खेलते
हुए
अजिंक्य
रहाणे
के
बल्ले
से
शतकीय
पारी
देखने
को
मिली
है।
अजिंक्य
रहाणे
ने
हैदराबाद
के
गेंदबाजों
की
जमकर
धुनाई
कर
दी।
उन्होंने
यशस्वी
जायसवाल
के
साथ
मिलकर
तीसरे
विकेट
के
लिए
200
से
भी
ज्यादा
रनों
की
भागीदारी
की।
रहाणे
से
पहले
जायसवाल
ने
शतकीय
पारी
खेली
और
162
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
आईपीएल
के
पिछले
सीजन
में
अजिंक्य
रहाणे
कोलकाता
नाइटराइडर्स
के
साथ
थे
लेकिन
इस
बार
उनको
टीम
से
रिलीज
कर
दिया
गया
है।
रहाणे
अब
नीलामी
पूल
में
आ
गए
हैं।
पिछले
सीजन
केकेआर के
लिए
उन्होंने
7
मैचों
में
133
रन
बनाए
थे।
रहाणे
का
सर्वाधिक
स्कोर
44
रन
था।
अब
रणजी
ट्रॉफी
में
शतक
नीलामी
से
ठीक
दो
दिन
पहले
आया
है।
सूर्यकुमार
यादव
ने
अपना
वही
अंदाज
दिखाया
जो
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
के
दौरान
दिखाते
हैं।
उन्होंने
तूफानी
अंदाज
में
खेलते
हुए
हैदराबाद
के
गेंदबाजों
की
धज्जियां
उड़ा
दी।
सूर्यकुमार
यादव
ने
80
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
90
रनों
की
ताबड़तोड़
पारी
खेली।
इस
दौरान
उन्होंने
15
चौके
और
1
छक्का
जड़ा।
यह
उनका
दुर्भाग्य
ही
था
कि
शतक
पूरा
नहीं
हो
पाया।
By
Naveen
Sharma
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें