चीन
में
कोरोना
से
मचा
हाहाकार,
पिछले
सारे
रिकॉर्ड
टूटे,
जान
बचाने
के
लिए
नींबू
पर
टूट
पड़े
लोग
चीन
में
कोरोना
वायरस
की
उत्पत्ति
हुई
है।
बीते
कुछ
महीने
से
कोरोना
का
प्रकोप
देश
में
बढ़
गया
है।
वैक्सीनेशन
प्रोग्राम
हो
या
जीरो
कोविड
पॉलिसी
हो
कोरोना
पर
लगाम
लगाना
कम्युनिष्ट
सरकार
के
लिए
टेढ़ी
खीर
साबित
हुई
है।
फिलहाल
चीन
में
कोरोना
का
BF
.7
वैरिएंट
कहर
मचा
रहा
है।
इससे
बचने
के
लिए
लोग
नींबू
का
खूब
सेवन
करने
लगे
हैं।
चीन
में
कोरोना
के
पिछले
सारे
रिकॉर्ड
टूट
चुके
हैं।
ऐसे
में
कोरोना
से
बचने
के
लिए
लोग
लोग
अपनी
इम्यूनिटी
मजबूत
करने
के
लिए
प्राकृतिक
उपचारों
की
ओर
रुख
कर
रहे
हैं।
सिचुआन
के
दक्षिण-
पश्चिमी
प्रांत
एन्यू
में
नींबू
का
व्यापार
करने
वाले
वेन
लगभग
130
एकड़ (
53
हेक्टेयर)
पर
नींबू
उगाते
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
उनकी
बिक्री
पिछले
सप्ताह
के
दौरान
प्रति
दिन
5
या
6
टन
से
बढ़कर
20
से
30
टन
हो
गई
है।
लियू
यंजिंग
नाम
के
एक
अन्य
किसान
ने
कहा
कि
पिछले
चार
या
पांच
दिनों
में
नींबू
की
कीमतें
दोगुनी
हो
गई
हैं।
लियू
ने
कहा
कि
वह
पूरे
देश
से
आने
वाले
ऑर्डर
से
निपटने
के
लिए
दिन
में
14
घंटे
काम
कर
रहे
हैं।
इस
नए
उछाल
से
पहले
नींबू
2
या
3
युआन
प्रति
आधा
किलो
या
लगभग
30
से
40
अमेरिकी
सेंट
के
हिसाब
से
बिक
रहे
थे।
हालांकि,
इस
बात
के
अपर्याप्त
सबूत
हैं
कि
विटामिन
सी
कोविड
का
इलाज
कर
सकता
है
या
उसे
रोक
सकता
है।
अमेरिकी
साइंटिस्ट
और
महामारी
विशेषज्ञ
एरिक
फेगल-
डिंग
ने
सोशल
मीडिया
पर
चीन
के
चौंकाने
वाले
वीडियोज
शेयर
किए
हैं।
By
Sanjay
Kumar
Jha
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें