Gauhar Khan ने क्रिएटिव और प्यारा सा ये Video शेयर कर दी खुशखबरी, जल्द
बनने वाली हैं मां
बिग बॉस 7 विनर गौहर खान और जैद दरबार ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी खुशखबरी शेयर की है।
गौहर खान और ज़ैर दरबार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट एनिमेटेड वीडियो शेयर करते हुए अनोखे अंदाज में अपने होने वाले बच् चे की खुशखबरी अपने फैंस के संग शेयर की है।
आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है
कोरोना महामारी के दौरान दिसंबर 2020 में गौहर खान और जैद दरबार ने शादी की
थी।
एक्ट्रेस ने अपने प्रेंगनेंसी की खबर शेयर करते हुए लिखा
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम" आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है।
इसके
साथ हार्ट इमोजी शेयर की और लिखा माशा अल्लाह! हमारी शादी से लेकर इस खूबसूरत
नई जर्नी तक हम पर अपना बेस्ट दे रहे हैं।
गौहर खान ने अनोखा वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी गौहर ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।जिसमें बाइक पर सवार इस कपल का एक एनिमेटेड सीन दिखाया गया है।
इस वीडियो में कुछ सेकेन् ड के बाद खिलौनों से भरी एक साइडकार और एक फीडिंग बोतल बाइक से जुड़ती नजर आती है।
गौहर की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर लोग दे रहे बधाई
गौहर के खुशखबरी को शेयर करते ही लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
कृति खरबंदा ने
लिखा आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई! नजर ना लगे।सोफी चौधरी ने लिखा
"माशाअल्लाह!! आप लोगों को बधाई ।वहीं युविका चौधरी ने लिखा बधाई ।
किश्वर
मर्चेंट ने लिखा मुझे पता था, मैं हाल ही में आपकी पोस्ट को देखकर जानती थी,
आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।
गौहर खान ने अपने एक इंटरव् यू में कहा था कि वो मां बनने के लिए उत् सुक हैं।उन् होंने कहा था मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा।
2013 में बिग बॉस 7 का खिताब गौहर खान ने जीता था।इसके अलावा रणबीर सिंह की रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर 2009 के साथ अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी।