Govinda हैं फिल्मों से दूर लेकिन करोड़ों की दौलत के हैं मालिक, जानें 'राजू
भैया' की कुल संपत्ति
बॉलीवुड के 'हीरो नंबर वन' यानी की गोविंदा का आज यानी 21 दिसंबर 2022 को 59वां जन्मदिन है।
एक्टर भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक जमाना था जब अपनी जबरदस्त फिल्मों से फैंस को खूब एंटरटेन किया।
गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से डेब्यू किया था।गोविंदा ने 'आंटी नंबर वन', 'कुली नंबर वन', 'हीरो नंबर वन', 'राजा बाबू', 'हसीना मान जाएगी'की हैं।
आलीशान बंगले गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में खूब पैसा कमाया और वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक थे।
एक्टर भले ही पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन बिना फिल्मों के भी वह करोंड़ों के मालिक हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई और उसके आसपास के इलाके में 3 बंगले हैं।
एक फिल्म के करते हैं इतने चार्ज
गोविंदा ने इन सबके अलावा रियल स्टेट की कई प्रोपर्टी में भी इनवेस्ट किया है।
गोविंदा करीब 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
खबरों की मानें तो गोविंदा
एक फिल्म के लिए 5 - 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं तो वहीं ब्रैंड एंडोर्समेंट के
लिए एक्टर लगभग 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं।
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं गोविंदा
इन सबके अलावा गोविंदा लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं।उनके पास कईं महंगी
गाड़ियां हैं।
जिनमें 64 लाख रुपये के आसपास की मर्सिडीज बेंज जीएलसी है।साथ
ही उनके पास मर्सिडीज सी220D है जिसकी कीमत करीब 43 लाख रुपये है।
साथ ही उनके
पास 34 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर और हुंडई क्रेटा भी है।
गोविंदा की आखिरी फिल्म गोविंदा को आखिरी बार 'रंगीला राजा' और 'आ गया हीरो' में देखा गया था।हालांकि ये दोनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
इन फिल्मों के बाद एक्टर लंबे से फिल्मों में नहीं दिखाई दिए।
लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने परिवार वालों के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं।
By Samridhi Arora Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt