'जेल
की
कैदी
की
तरह
दिख
रही
हो',
Arhaan
Khan
ने
उड़ाया
मां
मलाइका
अरोड़ा
के
फैशन
सेंस
का
मजाक
Arhaan
Khan
Troll
Malaika
Arora:
बॉलीवुड
डीवा
मलाइका
अरोड़ा
अक्सर
अपने
फैशन
सेंस
से
सबको
हैरान
कर
देती
हैं।
उनकी
बेहतरीन
स्टाइल
की
दुनिया
दीवानी
है।
लेकिन
कई
बार
अपने
फैशन
सेंस
की
वजह
से
ट्रोलर्स
के
निशाने
पर
भी
आती
हैं।
हालांकि
इस
बार
एक्ट्रेस
के
बेटे
अरहान
खान
को
ही
अपनी
मां
का
स्टाइल
कुछ
खास
पसंद
नहीं
आया।
मलाइका
अरोड़ा
रियलिटी
शो
मूविंग
इन
विद
मलाइका
को
लेकर
लगातार
चर्चा
में
बनी
है।
मलाइका
के
बेटे
अरहान
खान
उनके
साथ
मस्ती
करते
हुए
दिखाई
देते
हैं
और
एक
दूसरे
की
टांग-
खिंचाई
करते
हैं।
लेकिन
इस
बार
अरहान
खान
ने
मां
के
आउटफिट
का
मजाक
उड़ाने
में
कोई
कसर
नहीं
छोड़ी।
बोले- '
जेल
के
की
कैदी
की
तरह
दिख
रही
हो'
दरअसल,
मूविंग
इन
विद
मलाइका
के
लेटेस्ट
एपिसोड
में
मलाइका
अरोड़ा
ने
बेहद
स्टाइलिश
टॉप
पहना
था।
इसके
साथ
उन्होंने
पैंट
कैरी
की
हुई
थी।
मां
को
इस
आउटफिट
में
देख
अरहान
खान
ने
उनका
खूब
मजाक
उड़ाया।
अरहान
मां
के
आउटफिट
की
तुलना
टेबल
नैपकिन
से
करते
हुए
कहते
हैं-
आप
अभी
जेल
के
कैदी
की
तरह
दिख
रही
हो।
बेटे
की
इस
बात
पर
मलाइका
अरोड़ा
बस
हंसती
रहीं।
अमृता
के
साथ
अरहान
का
है
अच्छा
बॉन्ड
शो
में
अरहान
खान
अपनी
मौसी
अमृता
अरोड़ा
के
साथ
भी
खूब
मस्ती
करते
हुए
नजर
आए।
अरहान
ने
बताया
कि
वह
अमृता
के
साथ
अच्छा
बॉन्ड
शेयर
करते
हैं।
अरहान
ने
कहा
था
कि, '
मेरे
लिए
अमू
अच्छी
अच्छी
दोस्त
हैं।
वो
मेरी
दूसरी
मां
जैसी
हैं,
लेकिन
अब
मुझे
ऐसा
लगता
है
कि
वो
पहली
पोजिशन
पर
आ
रही
हैं।'
बॉलीवुड
डेब्यू
करेंगे
अरहान
आपको
बता
दें
कि,
अरहान
खान
मलाइका
अरोड़ा
और
अरबाज
खान
के
बेटे
हैं।
भले
ही
दोनों
का
तलाक
हो
चुका
है
लेकिन
वह
अपने
बेटे
का
अच्छे
से
ध्यान
रखते
हैं।
अक्सर
मलाइका
और
अरबाज
अपने
बेटे
अरहान
खान
के
साथ
स्पॉट
किए
जाते
हैं।
अरहान
फिलहाल
विदेश
में
अपनी
पढ़ाई
पूरी
कर
रहे
हैं।
खबरों
के
मुताबिक,
वह
जल्द
ही
बॉलीवुड
में
डेब्यू
करने
वाले
हैं।
मलाइका
अरोड़ा
की
बात
करें
तो
वह
अक्सर '
मूविंग
इन
विद
मलाइका'
में
अपनी
पर्सनल
लाइफ
को
लेकर
नए
खुलासे
करती
हैं।
मलाइका
अरोड़ा
भी
इसके
हर
एपिसोड
का
इंतजार
करते
हैं।
शो
में
अपनी
पर्सनल
लाइफ
के
अलावा
एक्ट्रेस
ढेर
सारी
मस्ती
करती
हुई
नजर
आती
हैं।
By
Samridhi
Arora
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें