'उन्हें
जिंदा
करने
की
कोशिश
की,
लेकिन
फिर....',
मां
के
आखिरी
पलों
को
याद
कर
अमिताभ
बच्चन
हुए
भावुक
Teji
Bachchan
Death
Anniversary:
हिंदी
फिल्म
इंडस्ट्री
के
महानायक
अमिताभ
बच्चन
अक्सर
अपने
माता-
पिता
को
याद
करते
रहते
हैं।
वह
आज
भी
उनसे
जुडे
किस्से
फैंस
के
साथ
साझा
करते
हैं।
आज
यानी
21 दिसंबर 2022
को
बिग
बी
की
मां
तेजी
बच्चन
की
15वीं
डेथ
एनिवर्सरी
है।
उनका
निधन
21 दिसंबर 2007
को
मुंबई
के
लीलावती
हॉस्पिटल
हुआ
था।
ऐसे
में
अपनी
मां
तेजी
को
याद
कर
अमिताभ
बच्चन
ने
भावुक
कर
देने
वाला
पोस्ट
शेयर
किया।
अमिताभ
बच्चन
ने
किया
मां
तेजी
को
याद
अमिताभ
बच्चन
अपने
माता-
पिता
के
बेहद
करीब
थे।
लेकिन
सबसे
ज्यादा
वह
अपनी
मां
तेजी
को
मानते
थे।
ऐसे
में
तेजी
बच्चन
की
डेथ
एनिवर्सरी
के
मौके
पर
बिग
बी
ने
अपनी
मां
को
याद
किया।
इस
दौरान
अपने
ब्लॉग
पोस्ट
के
जरिए
अमिताभ
ने
उस
किस्से
का
जिक्र
किया
है,
जब
उनकी
मां
अस्पताल
में
अपनी
आखिरी
सांसे
ले
रही
थीं।
तेजी
बच्चन
को
याद
करते
हुए
अमिताभ
बच्चन
ने
अपने
ब्लॉग
में
लिखा
कि, '
आज
की
सुबह
वो
उस
वक्त
इस
दुनिया
से
हमेशा
के
लिए
चली
गईं
थीं।
उस
वक्त
मैं
और
मेरा
पूरा
परिवार
हॉस्पिटल
के
एक
कमरे
में
एक
साथ
खड़े
हुए
थे।
अमिताभ
बच्चन
ने
ब्लग
में
आगे
लिखा
कि, ''
कमरे
में
मौजूद
मॉनिटर
सीधा
रेखा
दिखा
रहा
था।
उस
दौरान
मैंने
डॉक्टर्स
से
कहा
कि
उन्हें
छोड़
दो
और
जाने
दो,
वो
जाना
चाहती
हैं।
उनके
साथ
कुछ
भी
करने
की
जरूरत
नहीं
है।
क्योंकि
उनके
शरीर
को
पंपिंग
के
जरिए
जीवित
करने
की
कोशिश
की
जा
रही
थी।
तेजी
बच्चन
थीं
समाज
सेविका
अमिताभ
बच्चन
ने
अपने
ब्लॉग
के
आखिरी
में
बताया
कि,
मेरी
मां
सबसे
ज्यादा
प्यारी
मां
थी।
ये
सब
होने
के
बाद
हम
उन्हें
घर
लाए
और
उनके
शरीर
को
पूरी
रात
रखा
फिर
अगले
दिन
उनका
अंतिम
संस्कार
कर
दिया
गया।
आपको
बता
दें
कि,
अमिताभ
की
मां
तेजी
की
पहचान
एक
समाज
सेविका
के
तौर
पर
थी।
अमिताभ
बच्चन
का
सबसे
चर्चित
शो
कौन
बनेगा
करोड़पति
का
14वां
सीजन
अब
खत्म
हो
चुका
है।
'मेरा
दिल
ये
पुकारे
आजा'
पर
अमिताभ
बच्चन
ने
किया
जबर
डांस!
वीडियो
देख
नहीं
रोक
पाएंगे
हंसी
By
Samridhi
Arora
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें