Flashback 2022: चाय वाले जिन्होंने रातों रात बटोरी थी सुर्खियां, एक तो बन
गई करोड़ों की मालकिन
बिहार में चाय के व्यापार से युवक और युवतियों ने 2022 में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
आज हम आपको फ्लैशबैक 2002 बिहार की सिरीज़ में उन चाय वालों के बारे में बताने जा रहे हैं।इसमें से तो एक करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालिक बन चुकी है।
प्रियंका गुप्ता की अभिनेता सोनू सूद ने भी की मदद प्रियंका गुप्ता के बोरिंग रोड पर बने स्टॉल को पटना नगर निगम ने हटा दिया था, जिसके बाद प्रियंका ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर मदद की गुहार लगाई थी।
फिर उसे स्टॉल लगाने की इजाज़त मिली थी।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से की पढ़ाई ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले से ताल्लुक रखती हैं।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।
2019 में अर्थशास्त्र (कॉमर्स) से प्रियंका गुप्ता ने अपना यूजी किया था।
ग्रैदुएट चायवाली के बाद मोना पटेल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।आत्मनिर्भर चाय वाली की चाय का जायका चिराग पासवान ने लिया था।
इसके साथ ही उन्होंने मोना पटेल द्वारा उठाए गए क़दम की जमकर सराहना की थी।मोना पटेल ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) की तालीम हासील की है।
टी स्टॉल मोना ने परिवार वाले को बिना बताए ही चाय दुकान खोलने का सोचा और पटना के गांधी मैदान के पास टी स्टॉल लगाने लगी।
मोना पटेल ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से प्रेरणा मिली है।
पटना के जेडी महिला कॉलेज से 2021 में बीसीए के नौकरी मिली जिसमें सिर्फ़ 15 हज़ार रुपये ही मिल रहे थे।
पटना में IITian चाय वाले ने भी काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं।लेकिन चार दोस्तों ने लाखों की नौकरी नहीं करते हुए चाय बेचने को ही प्रोफ़ेशन बना लिया।
'आईआईटियन चायवाला' नाम से बिहार में अब चार सेंटर है।जिसमें बोरिंग रोड(पटना), गोला रोड(पटना), रमना मैदान (आरा), बामपाली (आरा) का नाम शामिल है।
टी स्टॉल पर 10 तरह की चाय मिलती है।आम, नींबू, संतरा, ब्लूबेरी, पुदीना जैसे फ्लेवर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।एक कुल्हड़ चाय की कीमत 10 रुपए है।
पूरे दिन की कमाई 6 हज़ार रुपये के करीब है।
अब बिहार की राजधानी में एक और चाय वाला चर्चाओं में बना हुआ है।राजद कार्यकर्ता ने राजधानी में 'महागठबंधन चाय वाला' के नाम से चाय की दुकान खोली है।
संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) के पास खुले टी स्टॉल में नीतीश कुमार और लालू यादव की तस्वीर लगी हुई है।
By Inzamam Wahidi Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt