'ईसाई धर्म के कारण ही भारतीय बचे हैं....यीशु ने खत्म किया कोरोना' :
तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर का दावा
कोरोना ने एक बार फिर से कहर दिखाना शुरू कर दिया है।चीन समेत दुनिया के कई देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।चीन में तो पहली बार भयानक तबाही मच रही है।
अस्पतालों में बेड और कब्रिस्तानों में शव के अंतिम संस्कारों के लिए जगह कम पड़ गई है।भारत में भी चीन वाले ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट ने दस्तक दे दी है।
जी श्रीनिवास राव ने कहा है कि भारत के लोग कोविड से ईसाई धर्म के चलते ही बच पाए हैं।
तेलंगाना के हेल्थ डायरेक्टर पूरी दुनिया में जब कोविड के एक और लहर को लेकर हडकंप मचा हुआ है, ऐसे समय में तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने भारत में कोविड की स्थिति को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है।
'ईसाई धर्म के कारण ही भारतीय कोरोना से बचे हैं' यही नहीं, उन्होंने कहा है, 'भारतीय ईसाई धर्म की वजह से ही (कोरोना से) बचे हैं।'
उनके इस बयान पर तेलंगाना भाजपा के नेता ने प्रतिक्रिया दी है कि उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
बीजेपी तेलंगाना के नेता कृष्णा सागर राव ने कहा, 'यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक के रूप में उनकी पेशेवर पहचान पर धार्मिक पहचान हावी दिख रही है।'
सरकार के मुताबिक उन्होंने सभी संबंधित लोगों से अलर्ट रहने और सर्विलांस बढ़ाने को कहा है।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि कोविड-19 केस के सभी पॉजिटिव सैंपल को नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए INSACOG की प्रयोगशालाओं में भेजें।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक सब-वेरिएंट BF.7 की वजह से भारी तबाही मच रही है।
By Anjan Kumar Chaudhary Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt