'My
Second
Wife'
के
व्यंजन
का
क्या
आपने
उठाया
लुत्फ,
लोगों
ने
ये
नाम
रखने
से
किया
था
मना
My
Second
Wife
रेस्टोरेंट
खुला
है।
रंजीत
कुमार
का
रेस्टोरेंट
अपने
व्यंजन
की
वजह
से
कम
और
नाम
की
वजह
से
ज्यादा
चर्चाओ
में
है।
'My
Second
Wife'
के
व्यंजन
का
क्या
आपने
उठाया
लुत्फ,
लोगों
ने
ये
नाम
रखने
से
किया
था
मना
My
Second
Wife
रेस्टोरेंट
बाढ़
थाना
रोड
पर
सवेरा
सिनेमा
हॉल
के
पास
खोला
गया
है।
यहां
खाने
के
सामान
के
साथ-
साथ
चाय
बर्गर,
चऊमिन
जैसी
कई
चीज़ें
मिलती
है।
इस
रेस्टोरेंट
का
नाम
My
Second
Wife
क्यों
पड़ा
यह
सवाल
आपके
भी
ज़ेहन
में
घर
कर
रहा
होगा।
आइए
जानते
हैं
इस
यूनिक
नाम
के
पीछे
की
कहानी।
रेस्टोरेंट
संचालक
रंजीत
कुमार
ने
अक्टूबर
में
रेस्टोरेंट
का
उद्घाटन
किया
था।
रेस्टोरेंट
का
नाम
देखने
के
बाद
कई
लोगों
ने
उसे
बदलने
की
सलाह
दी
थी।
वहीं
उनकी
पत्नी
ने
भी
रेस्टोरेंट
का
नाम
रखने
से
मना
किया
था।
उन्होंने
कहा
था
कि
एक
पत्नी
के
रहते
दूसरी
पत्नी
जैसा
नाम
नहीं
रखना
है।
By
Inzamam
Wahidi
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें